Katrina Kaif And Vicky Kaushal : आजकल अगर हर जगह किसी बात के चर्चा है तो वो है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी. दोनों की शादी को बस चंद दिन ही बचे हैं और सभी जोरों-शोरों से इस शादी के गवाह बनने की तैयारी में लगे हैं. दोनों की शादी जितनी खास है उतना ही खास है विक्की का कैट को प्रपोज़ करने का तरीका. जिस तरह से विक्की कौशल ने अपनी होने वाली दुल्हनिया से अपने दिल की बात कही वैसे प्रपोज़ल की तमन्ना दुनिया की हर लड़की करती है. 

Continues below advertisement

विक्की का प्रपोज़ल कई लड़कियों का ड्रीम-रिपोर्ट्स की अगर मानें तो विक्की ने काफी रोमांटिक अंदाज़ में कैटरीना को प्रपोज़ किया था. उन्होनें सबसे पहले कैटरीना कैफ की फेवरेट डार्क ब्राउनी चॉकलेट बनवाई जिसके बाद वो उसकी प्यारी सी पैकिंग कराकर वो कैट के घर पहुंचे और जब कैट ने उस बॉक्स को खोला तो उसमें एक प्यारा सा नोट और एक रिंग थी जिसे देखकर कैटरीना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा था और बस उन्होनें झट से इस रिश्ते के लिए हां कह दी थी. 

लड़कियों का फेवरेट होता है ऐसा प्रपोज़ल- जिस अंदाज़ में विक्की ने कैट को प्रपोज़ किया वैसा प्रपोज़ल कई लड़कियों का सपना होता है. कई लड़कियां चाहती हैं कि वो जिससे प्यार करती हैं वो उन्हें शादी के लिए ऐसे प्रपोज़ करे जो काफी यादगार बन जाए. कहना ग़लत नहीं होगा कि विक्की के कैट को ऐसे प्रपोज़ करने के बाद कई लड़कियों की अपने पार्टनर से उम्मीदें बढ़ गई होंगी. 

Continues below advertisement

अपने पार्टनर को ज़रूर कराएं स्पेशल फील- आपको ये समझना होगा कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना खास है और जिस दिन आप अपने जीवनसाथी के रूप में उसे चुनने के लिए सोचें उस दिन, उस पल को आप कैसे खास बना सकते हैं क्योंकि ये दिन आपके सबसे खास दिनों में से एक होने वाला है. आपके पार्टनर को ज़िंदगी भर इस बात की खुशी रहनी चाहिए कि शादी के लिए आपने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था. 

ये भी पढ़ें- Fake Friends: Shilpa Shetty का भी दोस्तों की वजह से टूट चुका है रिश्ता, ऐसे दोस्त कर देते हैं ज़िंदगी खराब

Relationship Tips: Partner के साथ Party में जाने का है Plan तो भूलकर भी न करें ये गलतियां