नई दिल्ली: आज के दौर में प्यार के मायने काफी बदल चुके हैं. कुछ लोग प्यार को इजहार करने के लिए सोशल मीडिया या फिर किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इससे ये हो गया कि जो लोग पहले मिलकर, बैठकर या फिर खास जगह जाकर अपनी दिल की बातों को कहते थे. वो आज ऑनलाइन प्यार तलाशने की जुगत में लोग लगे रहते हैं. तो ऐसे में हम आपको ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके प्यार को पाने में आपकी मदद कर सकता है.

Continues below advertisement

ऐसे में 'बम्बल' नाम का एप तैयार हुआ है. जिसमें खुद बॉलीवुड अभिनेत्री ने प्रियंका चोपड़ा ने निवेश किया. यह एप महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता देता है क्योंकि इसकी भी कुछ वजह हैं. इसपर बात करते हुए इस एप की को-फाउंडर व्हाइटनी वोल्फ ने कहा, "ऑनलाइन डेटिंग को लेकर खासतौर पर महिलाओं में हमेशा से थोड़ा-सा संशय रहता है. इसलिए भारत में महिला सशक्तीकरण के मोटो के साथ एप को लॉन्च किया गया है." इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी है जिनकी संख्या 4 करोड़ से भी ज्यादा है.

बम्बल पर महिलाएं करती हैं पहले पहल आपको बता दें कि इस एप की वेबसाइट पर टैगलाइन कुछ इस तरह की है, "बम्बल पर महिलाएं पहले कदम बढ़ाती हैं. हम आपके लिए मैदान तैयार कर रहे हैं और डेटिंग के तरीके बदल रहे हैं. हमारा मानना है कि रिश्तों की शुरुआत सम्मान और समानता के साथ होनी चाहिए."

Continues below advertisement

एक्सपर्ट के मुताबिक, "इस डेटिंग एप में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई बेहतरीन फीचर्स तैयार किए गए हैं. मसलन, इस एप पर महिलाएं ही सबसे पहले पहल कर सकती हैं. अगर किसी लड़के को किसी लड़की की प्रोफाइल पसंद भी आ गई तो वह उसे संदेश नहीं भेज पाएगा."