Muslim Baby Boy Name's: बच्चों के नाम रखते वक्त मां बाप काफी सजग रहते हैं. हर कोई कोशिश करता है कि उसके बच्चे का नाम काफी खूबसूरत हो और बेहद यूनीक भी. ऐसे में अगर आपको बच्चों के नाम सूझ नहीं रहे तो आपको इंटरनेट पर काफी अच्छे नाम मिल सकते हैं. आज बात कर रहे हैं ऐसे ही खूबसूरत मुस्लिम नामों की जिनका खूबसूरत मतलब निकलता है और वो पुकारने में भी काफी अच्छे लगते हैं. चलिए मुस्लिम बच्चों के लिए ऐसे ही शानदार नामों के बारे में जानते हैं. 

 

मुस्लिम बच्चों के यूनीक नाम
  

आरिज 

ये बहुत ही खूबसूरत नाम है जिसे आप अपने लड़के को दे सकते हैं. आरिज का मतलब होता है बारिश करने वाले बादल. इसके अलावा आरिज सम्मानित औऱ नेक शख्स, साहसी इंसान, राष्ट्र का नेता और जीनियस शख्स को भी कहते हैं. यानी ऐसा शख्स जिसके अंदर काफी सारी खासियतें हों, उसे आरिज कहते हैं. 

 

जोहान 

जोहान का मतलब होता है अल्लाह या भगवान का तोहफा. आप बेटे के लिए इस नाम को बड़े ही आराम से चुन सकते हैं. यूं भी बच्चे भगवान का तोहफा माने जाते हैं और इस नाम को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. 

 

अजलान

अजलान का मतलब होता है शेर. यानी ऐसा इंसान जिसका दिल शेर का हो. इस नाम को मुस्लिम देशों में काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा महाद नाम भी चूज कर सकते हैं. महाद अरबी शब्द शब्द है जिसका मतलब निकलता है महान शख्स से. 

 

हसनैन

हसन और हुसैन को मिलाकर बना अरबी नाम हसनैन भी काफी यूनीक है. इसका मतलब होता है हुसैन जैसा खूबसूरत शख्स. 

 

तैमूर

करीना कपूर खान औऱ सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है. तैमूर का मतलब होता है लोहे जैसा ताकतवर . इसके अलावा आप जैद या जायद नाम भी चुन सकते हैं. जैद अरबी शब्द शब्द है जिसका मतलब होता है अच्छी चीजों से समृद्ध होना. 

 

रेहान

रेहान नाम तो आपने सीरियल में सुना ही होगा. यह नाम मुस्लिम देशों में काफी पॉपुलर है. रेहान शब्द कुरान से लिया गया है जिसका मतलब निकलता है खुशबू बिखेरने वाला.

 

यह भी पढ़ें