Turmeric Stains: कपड़ों में दाग लगना बेहद आम बात है. वैसे सब्जी, कॉफी, चाय के दाग हो सकते हैं. लेकिन कपड़ों पर सब्जी के दाग ज्यादा लगते हैं. एक बार सब्जी के दाग लग जाए तो फिर उस एरिया में काफी दिनों को तक पीला दाग बना रहता है. आज हम ऐसे ही कपड़ो पर होने वाले जिद्दी दाग को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. जिससे आजमाकर आप आसानी से इन जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं. 


टूथपेस्ट


आपके भी शर्ट और या किसी भी ड्रेस पर ऐसे जिद्दी हल्दी के दाग लग गए हैं. तो सबसे पहले टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिला लें. फिर अच्छे से इसका पेस्ट बनाकर उसे दाग पर लगा लें. कुछ देर छोड़ने के बाद इसे साफ पानी से धोकर साफ कर लें. आप देंखेंगे कि दाग पूरी तरह साफ हो गया. 


वाइट विनेगर 


थोड़ा सा पानी लें उसमें लिक्विड डिटर्जेंट और वाइट विनेगर डालें और अच्छे से मिला लें. थोड़ी देर बाद इसे दाग वाली जगह पर अच्छे तरीके से डाल दें. आप कुछ देर के बाद देखेंगे कि दाग आसानी से हट गया. 


नींबू का रस 


जैसा कि आप जानते ही हैं कि नींहू के रस में विटामिन सी होता है. इसमें नेचुरल सिट्रिक एसिड पाई जाती है. जोकि आपके कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग धब्बों को चुटकी में हटा देती है. अगर आपके कपड़ों पर भी हल्दी के दाग लग गए हैं और उसे हटाने में आपको कामयाबी नहीं मिल रही है तो आप बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दाग आसानी से चले जाएंगे. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और सुझाव प्रफेशनल्स द्वारा दिए गए इनपुट्स पर आधारित हैं. इन्हें अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं दही खाने के फायदे, किस टाइम पर खाने से होता है नुकसान