नयी दिल्ली: आप अपने शहर या देश में अन्य किसी पसंदीदा शहर में रहन-सहन का स्तर जल्द जान सकेंगे. केंद्र सरकार अगले महीने शहरों का रहन-सहन सूचकांक जारी करने वाली है जो अपनी तरह की पहली सूची होगी. इस पहल के तहत दस लाख या इससे अधिक आबादी वाले 53 शहरों और स्मार्ट सिटीज समेत कुल 140 शहरों में जीवनशैली का आकलन 15 मानदंडों पर किया जाएगा जिनमें प्रशासन, सामाजिक ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मानक हैं. ‘रहन-सहन सूचकांक’ में आवास, खुली जगह, भूमि उपयोग, बिजली और जल की उपलब्धता, ठोस कचरा प्रबंधन और प्रदूषण समेत अन्य भौतिक मानदंड भी हैं. शहरी विकास मंत्रालय के सचिव राजीव गाबा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस सूचकांक को जारी करने का उद्देश्य देश के शहरों में शासन को सुधारने और बुनियादी संरचना की उपलब्धता पर ध्यान देने के लिहाज से शहरों और कस्बों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है.’’