How to Remove Suntan Naturally: गर्मियों में सन टैन होना एक आम समस्या बन गई है. जो आपके चेहरे की रंगत को छीन लेता है. इससे न सिर्फ आपकी स्किन काली दिखती है बल्कि सन टैन के कारण मुहांसे और एक्ने भी होने लगते हैं. इसलिए इन सभी स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि टैनिग को दूर किया जाए. चलिए आज हम यहां आपको ऐसे फेस मास्क के बारें बताएंगे जिसके रोजाना इस्तेमाल करने से आपका सन टैन 7 दिन में ही ठीक हो जाएगा. और आप इन्हे घर पर ही तैयार कर सकते हैं तो आइये जानते है-


दही (Curd) और शहद (Honey)का पैक


क्या आपको पता है दही त्वचा को अनावश्यक गंदगी से छुटकारा पाने में मदद करता है इसी तरह शहद स्किन को साफ और शाइनी बनाता है. इसके लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं और अपने टैन वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.


चंदन और हल्दी पैक


क्या आपको पता है कि चंदन डैमेज स्किन को ठीक करने में मददगार है वही अगर इसे हल्दी के साथ मिलाकर लगाते हैं तो ये हमारी स्किन को एक्सफोलिएट करने और टैन हटाने में मदद करता है. इसके लिए दूध में चंदन का पाउडर हल्दी के साथ मिलाएं और इसको पैक की तरह अपने चेहरे पर लगाएं. इसके बाद साफ पानी से धो लें. वहीं इस पैक के बाद अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें.


एलोवेरा पैक (Aloe Vera Face Pack)


एलोवेरा जेल एक एंटी बैक्टीरियल है जो टैनिंग को कम करने में मदद करता है, एलोवेरा की एक मोटी परत लगाएं और सुबह इसे धोने से पहले रात भर के लिए छोड़ दें. वहीं ये फेस मास्क आप रोज अपने चेहरे पर लगा सकते है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Skin Care Tips: चेहरे पर चमक लाने के लिए लगाएं Tomato का ये Face Pack


Skin Care Tips: पाना चाहती हैं ग्लोइंग फेस तो यूज करें आलू के बने इन फेस पैक्स, त्वचा होगी निखरी और बेदाग