Skin Care Tips Home Remedies for Open Pores: अगर आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin) है तो चेहरे पर पिंपल्स (Pimples) और एक्ने की परेशानी (Acne Problem) होना आम बात है. लेकिन, यह ठीक होने के बाद भी चेहरे पर निशान छोड़ जाते है. कई बार पिंपल्स के कारण चेहरे पर गड्ढे पड़ जाते हैं तो चेहरे की खूबसूरती में किसी दाग से कम नहीं होते हैं. ऐसे में में कई लोग कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. लेकिन, इससे कई बार परेशानी तो दूर नहीं होती और पैसों की बर्बादी भी होती है. ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने चेहरे पर होने वाले इन गड्ढे से मुक्ति पा (Tips for face open pores) सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
विटामिन ई और एलोवेरा जेल है असरदारयह तो हम जानते ही है कि विटामिन ई और एलोवेरा जेल (Vitamin-E and Aloe Vera) स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह लेकिन पर होने वाले एक्ने और पिंपल्स की समस्या को जड़ से दूर कर देते हैं. इसके साथ ही यह एक्ने और पिंपल्स के कारण होने वाले गड्ढों को भी दूर करने में ये मददगार है. अगर आपके चेहरे पर गड्ढे की समस्या है तो रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल में विटामिन-ई मिलाकर लगाएं. यह आपके चेहरे पर गड्ढे की समस्या को दूर करने में मदद करेगा.
बेसन का करें इस्तेमालआपको बता दें कि बेसन (Besan Face Pack) ऑयली स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह ओपन पोर्स को दूर करने में बहुत मददगार है. अगर आपके चेहरे पर गड्ढे की समस्या है तो आप इसके लिए बेसन का प्रयोग कर सकते हैं. बेसन मास्क को बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद और दूध लें और सभी को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. इसे मास्क को चेहरे पर लगाकर कम से कम 20 मिनट रखें. इस फेस मास्क के रेगुलर इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा.
शहद और दालचीनी है फायदेमंदबता दें कि शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण (Anti Bacterial) पाएं जाते हैं. यह स्किन को पिंपल्स और एक्ने की समस्या से मुक्ति दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह पिंपल्स और एक्ने के निशान और गड्ढों को भी हटाने में असरदार है. इसके साथ ही दालचीनी भी स्किन के लिए बहुत लाभकारी है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 1 घंटा छोड़ दें. बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर दें. इस फेस पैक का असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.