Skin Care Tips : अगर आप चाहते हैं कि उम्र का असर आपके चेहरे पर न दिखाई दे और आप हमेशा जवान दिखें, तो आज से ही कई पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा (Aloe Vera) का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. एलोवेरा सेहत के लिए रामबाण है. इससे डाइटेशन सही रहता है, शुगर लेवल कंट्रोल होता है और कई तरह की खतरनाक बीमारियां दूर हो सकती हैं. स्किन (Skin Care Tips) के लिए भी एलोवेरा गजब का फायदा पहुंचाने वाला होता है. सिर्फ एलोवेरा जूस पीने या एलोवेरा जेल लगाने से ही स्किन चमकदार बनी रहती है और एजिंग साइन की समस्या खत्म हो सतकी है. आइए जानते हैं एलोवेरा के फायदे (Aloe Vera Benefits)..

सनबर्न से सेफ्टी


एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन को सनबर्न से सेफ रखता है. जब भी आप धूप में निकलते हैं, तब ये स्किन पर सुरक्षात्मक परत बनाने का काम करता है. जिससे सूरज की रोशनी आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाती है.

नेचुरल मॉइश्चराइजर


एलोवेरा त्वचा पर नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है. एलोवेरा जेल स्किन में आसानी से पहुंचती है और ड्राई स्किन की समस्या खत्म कर उसे सॉफ्ट बनाती है. यह स्कीन की नमी को सील कर उसे खूबसूरती देने का काम करती है.

बुढ़ापे के लक्षण कम होते हैं


एलोवेरा कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसमें बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी और विटामिन ई मिलता है. यह स्किन को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से फाइन लाइन्स और एजिंग साइन्स की छुट्टी हो जाती है और चेहरे पर उम्र का असर कम दिखता है.

स्ट्रेच मार्क्स कम करता है


जब उम्र बढ़ती है तब स्किन इलास्टिक की तरह फैलने और सिकुड़ने लगती है. इस वजह से स्किन पर स्ट्रेच मार्क्स आने लगते हैं. एलोवेरा जेल लगाने से इन स्ट्रेच मार्क्स को कम कर सकते हैं. 

मुंहासे हो जाएंगे गायब


एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों को खत्म कर देते हैं. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासे के बैक्टीरिया का खात्मा कर चेहरे को बचाते हैं. इससे रेडनेस और सूजन कम करने में भी मदद मिलती है.

 

यह भी पढ़ें