Waxing At Home Tips: शरीर के बालों को निकालने के लिए अगर आप घर पर ही वैक्सिंग करते हैं, तो अक्सर ऐसा होगा है कि कई बार रेडनेस होने लगती है, स्किन पील हो जाती है या इरिटेशन होने लगती है तो हो सकता है कि आप सही तरीके से वैक्सिंग ना कर रहे हो. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वैक्सिंग करते समय आपको किन गलतियों को बिल्कुल भी नहीं दोहराना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी स्किन और डैमेज हो सकती है.
एक्सफोलिएशन स्किप करना
वैक्सिंग से पहले अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है और बाल भी जड़ से वैक्स हो जाते हैं. इस स्टेप को छोड़ देने से बालों को हटाने का असर कम हो सकता है.
गंदी या तैलीय त्वचा पर वैक्स लगाना
बॉडी के जिस पार्ट पर आप वैक्स लगा रहे हो वह साफ हो और उसपर किसी तरह का तेल, लोशन या कोई अन्य चीज ना लगी हो.
गलत वैक्स टेंपरेचर का उपयोग करना
वैक्स के तापमान को जरूर चेक करें. अगर यह बहुत गर्म है, तो यह जलन या त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि अगर यह बहुत ठंडा है, तो यह बालों को ठीक से नहीं हटाता है. हमेशा इसे लगाने से पहले एक पैच टेस्ट करें.
वैक्स स्ट्रिप को गलत दिशा में खींचना
वैक्स स्ट्रिप को हमेशा बालों के बढ़ने के अपोजिट डायरेक्शन में खींचें. इसे गलत दिशा में खींचने से दर्द और परेशानी हो सकती है, साथ ही इससे बाल तोड़ भी हो सकता है.
एक ही जगह पर बार-बार वैक्सिंग करना
एक ही जगह पर कई बार वैक्स लगाने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा में जलन, लालिमा और खरोंच भी आ सकती है. यदि वैक्सिंग के बाद कोई बाल बचे हैं, तो उन्हें हटाने के लिए रेजर या हेयर प्लकर का उपयोग करें.
नियमित वैक्सिंग शेड्यूल नहीं बनाए रखना
वैक्सिंग सेशन के बीच बहुत लंबा गैप करने से बाल लंबे हो जाते हैं, जिससे ये प्रोसेस बहुत दर्दनाक हो जाती है. ऐसे में आप हर मंथ वैक्सिंग शेड्यूल बनाएं.
यह भी पढ़ें