Ubtan At Home:  स्किन केयर और ग्लोइंग बनाने के लिए महिलाएं आजकल न जाने कितने केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं.  इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल से स्किन तो डैमेज होती ही है साथ ही चेहरे का निखार भी कहीं खो जाता है. इसलिए अगर आप अपने स्किन केयर रूटीन में केमिकल छोड़कर घर के नुस्खे अपनाएंगे तो अपने स्किन का ज्यादा बेहतर तरीके से ख्याल रख पाएंगे. पर जब भी किचन का रुख करेंगे तो सबसे पहले आपको बेसन और हल्दी नजर आएगी जिससे बना उबटन निखार पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. यह स्किन को डैमेज भी नहीं करता है और बेदाग निखार लाता है.  सबसे अच्छी बात यह है कि उबटन बनाने की सारी सामग्री आपको घर पर ही मिल जाएगी और इसे आप कुछ मिनटों में बना सकेंगे. तो चलिए इस खबर में आज हम आपको बताते हैं तीन अलग-अलग तरह के उबटन जिससे मिलेगी ग्लोइंग स्किन. दूर हो जाएंगे सारे काले धब्बे और खिल उठेगी त्वचा.

 

1. चंदन का उबटन 

 

जरूरी सामग्री 

 

ओट्स का आटा 

गुलाब  पाउडर
  

चंदन पाउडर 

एलोवेरा जेल 

 

कैसे बनाएं उबटन ?

इन सभी चीजों को  पानी  में मिला  लें और एक अच्छा सा उबटन तैयार कर लें.

 

कैसे करें अप्लॉई ?

इसे  चेहरे पर अप्लॉई करें और 15 मिनट बाद धो लें. आप चाहें तो इस उबटन को पूरे शरीर पर भी अप्लॉई कर सकते हैं.

 

2.  बेसन का उबटन 

 

जरूरी सामग्री 

 

बेसन 

हल्दी पाउडर 

आटा 

दही 

 

कैसे बनाएं उबटन ?

आपको चारों चीजों को मिलाना है और आपका उबटन  तैयार हो जाएगा.  ये उबटन आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करेगा.

 

कैसे करें अप्लॉई ?

उबटन को अपने चेहरे पर अप्लॉई करें और 15 से 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़  दें. 15 से 20 मिनट बाद अपना चेहरे को पानी लगाकर एक्सफोलिएट करें और फिर चेहरे को धो लें. इस उबटन के इस्तेमाल के बाद आपको इंस्टेंट ग्लो मिलेगा.

 

3.  संतरे के छिलके का उबटन 

 

जरूरी सामग्री 

 

संतरे के छिलके का पाउडर 

चावल का आटा 

मूलेठी का पाउडर 

शहद 

पानी 

 

कैसे बनाएं उबटन ?

इन सभी सामग्रियों को पानी के साथ अच्छी  तरह मिला लें और आपका उबटन तैयार हो जाएगा.

 

कैसे करें अप्लॉई ?

15 से 20 मिनट  तक ड्राई होने तक इसे अपने चेहरे  पर लगे रहने दें . इसके बाद अपना चेहरा धो लें और अपना मुंह टॉवल से नरम हाथ से पोंछ लें. आप चाहें तो इसे अपने शरीर पर भी अप्लॉई कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें