Mother Daughter Bond: मां-बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है और इसकी बराबरी कोई भी रिश्ता नहीं कर सकता. सोहा-शर्मिला टैगोर (Soha Ali Khan-Sharmila Tagore) को ही देख लीजिए, जिस तरह का वो खास बॉन्ड शेयर करती हैं वो ये दिखाता है कि शर्मिला ने ऐसी बॉन्डिंग बनाने के लिए अभी से नहीं बल्कि सोहा के बचपन से ही कोशिश की है.बचपन से ही उन्हें कई बातों की सीख दी गई है जिसके चलते आज न सिर्फ उनकी बॉन्डिंग स्ट्रांग है बल्कि सोहा काफी मैच्योरिटी से हर सिचुएशन को हैंडिल करती भी नज़र आती हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी और आपकी बेटी की भी बॉन्डिंग इतनी ही स्पेशल हो तो आपको कुछ आसान से तरीके आज़माने हैं और फिर देखिए कैसे खिल उठेगा आपका और आपकी बेटी का रिश्ता.
समझाएं खुद की ज़िम्मेदारी-
घर एक ऐसी जगह होती है जहां लड़कियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. अगर आपकी बेटी भी अब बड़ी हो रही है तो आपको उसे ये समझाना पड़ेगा कि वक्त आ गया है कि वो खुद की ज़िम्मेदारी समझें. उन्हें समझाएं कि बाहर की दुनिया घर से बहुत अलग होती है और बाहर हर जगह घर के लोग साथ में मौजूद नहीं रह सकते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ आपकी बेटी को ज़िम्मेदारी का एहसास होगा बल्कि उसके दिल में ये भी आएगा कि उसकी मां अब उसपर भरोसा करती है कि वो लोगों का सामना कर सकती है.
ऐसे ही किसी से न करें दोस्ती-
अपनी बेटी को ये ज़रूर समझाएं कि बढ़ती उम्र में दोस्ती भी बहुत संभलकर करने की ज़रूरत होती है. हर किसी को अपना दोस्त बना लेना ठीक नहीं है. दोस्तों का चुनाव करना ज़रूर आना चाहिए ताकि आपकी बेटी हमेशा परख कर ही लोगों को अपनी ज़िंदगी में शामिल करे. ऐसा करने से न सिर्फ आपकी बेटी लोगों को समझकर अपनी ज़िंदगी में शामिल करेगी बल्कि उसे इस बात का भी एहसास होगा कि भले ही आप उसकी हद से ज़्यादा चिंता करती हों लेकिन आप अपने फैसले उसपर थोपती नहीं हैं बल्कि खुद से उसे उसकी लाइफ के बारे में डिसीजन लेने की आज़ादी देती हैं.
लव लाइफ भी करें डिस्कस-
आपको ये भी समझना पड़ेगा कि आपकी बेटी जब बड़ी होती है तो उसकी ज़िंदगी में प्यार का आना स्वाभाविक है. टीनएज से निकलते-निकलते उसकी ज़िंदगी में कोई न कोई शख्स ज़रूर आता है, ऐसे में उससे सख्ती करने से बेहतर है कि आप उसे समझें, उसकी ज़रूरतों को समझें और उसे ये समझाएं कि प्यार बुरा नहीं होता बल्कि ग़लत इंसान से प्यार बुरा होता है. वो बस इस बात का खयाल रखे कि उसका दिल कभी न दुखे. यकीन मानिए आपकी बेटी और आपकी बॉन्डिंग इतनी शानदार हो जाएगी कि लोग आपकी मिसालें देंगे कि मां-बेटी की जोड़ी हो तो ऐसी.
ये भी पढ़ें- Chanakya Niti : चाणक्य की इन बातों में छिपा है 'हैप्पी मैरिड लाइफ' का राज
Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए सुपर फूड्स मानी जाती हैं ये चीजें, इस तरह करें सेवन