एंजेलिना जोली के बाद अब इस हीरोइन को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
एजेंसी | 02 Aug 2016 06:44 AM (IST)
अभिनेत्री शानेन डोहर्टी अपनी कैंसर की लड़ाई को लेकर खुलकर सामने आ गईं हैं. अभिनेत्री ने यह खुलासा किया कि उन्हें फरवरी 2015 में स्तन कैंसर का पता चला था. शानेन डोहर्टी ने वेबसाइट 'इटीऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "यह बहुत मुश्किल है. मैंने जिंदा रहने के बारे में सोचना शुरू किया. अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती." हालांकि, शानेन डोहर्टी कैंसर को मात देने के लिए दृढ़संकल्पित हैं और इसके लिए वह सबकुछ कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि अगर मैं इससे लडूंगी तो यह ठीक हो जाएगा." डोहर्टी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी गंजे सिर की तस्वीर जारी की थी. फिल्म 'बेवरली हिल्स 90210' में उनके सह-कलाकार जेसन प्रीस्ट्ली ने उन्हें उनके संघर्ष के लिए 'साहसी' करार दिया है.