बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना इन दिनों बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. जिन लोगों के यह समस्या होती है, वो हेयरफॉल रोकने के लिए हर संभंव पैंतरे आजमाने लग जाते हैं. महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदने लगते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जोर शैंपू पर होता है. कुछ लोग हेयरफॉल होने पर सबसे पहला काम 'एंटी-हेयरफॉल शैंपू' खरीदने का करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि कोई भी शैंपू आपके बालों का झड़ना नहीं रोक सकता, फिर चाहे वो 'एंटी-हेयरफॉल शैंपू' ही क्यों ना हो? यह सुनकर आप चौंक जरूर गए होंगे, लेकिन हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का यही कहना है.


जावेद हबीब कहते हैं कि कोई भी शैंपू बालों का झड़ना नहीं रोक सकता है. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह आपकी गलतफहमी है. कोई भी शैंपू फिर चाहे वो कितना ही महंगा क्यों ना हो, आपके बालों का झड़ना बंद नहीं कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शैंपू का काम बालों का झड़ना रोकना नहीं, बल्कि बालों को साफ करना होता है. 


बालों को अच्छे से धोना ज्यादा जरूरी


जावेद हबीब ने यह भी कहा कि अच्छे शैंपू को चुनने से ज्यादा जरूरी यह है कि आप बालों में अच्छे से शैंपू करें. क्योंकि अगर आपने बाल धोते वक्त बालों में लगे शैंपू को पूरी तरह से नहीं निकाला तो आपके बाल निकलने शुरू हो जाएंगे. अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जिसमें आपका एक भी रुपया खर्च नहीं होगा. 


बालों के झड़ने से ऐसे पाएं छुटकारा.


प्याज का रस: कई मेडिकल रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि प्याज का रस लगाने से बालों के झड़ने की समस्या से राहत मिल सकती है. क्योंकि प्याज बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. ये न सिर्फ बालों का झड़ना रोक सकता है, बल्कि नए बाल उगाने में भी मदद कर सकता है. हफ्ते में 2 बार प्याज का रस बालों में लगाएं और फिर साफ पानी से सिर धो लें. ऐसा करने से आपको इस परेशानी से जल्द छुटकारा मिल सकता है.


एलोवेरा जेल: बालों का झड़ना रोकने में एलोवेरा जेल भी आपकी काफी मदद कर सकता है. एलोवेरा जेल को अपने बालों में लगाएं और 10-20 मिनट के लगे रहने दें. फिर पानी से सिर धो लें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या आप भी रात में खाते हैं दूध-रोटी? पहले एक्सपर्ट से जान लें इसके फायदे और नुकसान