Celebrity Favourite Perfumes: कभी सोचा है कि शाहरुख या आलिया की खुशबू इतनी स्पेशल क्यों होती है. उनकी एक्टिंग और स्टाइल के पीछे एक और सीक्रेट है- उनका परफ्यूम. शाहरुख खान की क्लासिक परफ्यूम हो या रणवीर सिंह की हटके खुशबू उनके स्टाइल का सिग्नेचर बन चुकी है.

Continues below advertisement

अच्छी बात ये है कि अब ये सेलेब-फेवरेट परफ्यूम सिर्फ उनके पास नहीं, आपके पास भी हो सकते हैं. खास आपके लिए हमने खोज निकाले हैं वो पॉपुलर परफ्यूम, जो आपके फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस की पहली पसंद हैं. अगर आप भी परफेक्ट परफ्यूम की तलाश में हैं, तो इस लिस्ट को मिस मत करिएगा...

यह भी पढ़ें :हेल्थ दूध पीते ही सो क्यों जाते हैं छोटे बच्चे? मेडिकल साइंस से जानिए वजह

Continues below advertisement

SRK की खास खुशबू है Dunhill Icon और L’O Diptyque का कॉम्बो. ये दोनों मिलकर एक रॉयल और क्लासी फील देते हैं एकदम वैसे जैसे किंग खान खुद हैं. ये उन्हें क्लासिक और कूल बनाते हैं. इनकी कीमत करीब 8,300 और 14,180 रुपए है.

2. दीपिका पादुकोण 

दीपिका का दिल फ्रेश और फेमिनिन Jo Malone Orange Blossom पर आता है. ये खुशबू फूलों जैसी ताजगी और एलिगेंस से भरी होती है एकदम सिंपल पर क्लासी. इसकी कीमत करीब 11,800 रुपए है.

3. रणवीर सिंह

रणवीर की चॉइस थोड़ा हटके, थोड़ा बोल्ड Atkinsons Oud Save the Queen है. इसमें टी, मसाले और ऊद की खुशबू मिलती है. एकदम फिल्मी, लेकिन बहुत स्टाइलिश वाले फील देती है. इसकी कीमत 22,445 रुपए है.

4. आलिया भट्ट

स्वीट और यंग वाइब्स वाली Gucci Flora Gorgeous Magnolia आलिया की फेवरेट है. ये ड्यूबेरी और मैगनोलिया का कॉकटेल है, चुलबुली, प्यारी और पॉजिटिव एनर्जी वाली. इसकी कीमत 9,900 रुपए है.

5. करण जौहर

करण का पसंदीदा परफ्यूम Creed Viking है. स्ट्रॉन्ग, लेदर और साइट्रस बेस के साथ इसका पावरफुल स्मेल लंबे टाइम तक टिकती है. इसकी कीमत 37,450 रुपए है.

6. विक्रांत मैसी

सिंपल लेकिन स्टाइलिश विक्रांत मैसी को YSL का 24 rue de l'Universite पसंद है. एक एलिगेंट और परफेक्टली बैलेंस्ड खुशबू, जो ज्यादा लाउड नहीं, लेकिन इंप्रेस जरूर करती है. इसकी कीमत 24,770 रुपए है.

7. कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ माइल्ड और क्लासिक परफ्यूम Narciso Rodriguez for Her. मस्क और फ्लोरल का बैलेंस इस परफ्यूम को बेहद खास बनाता है. इसकी कीमत 9,850 रुपए है.

8. करीना कपूर

बेबो का Jean Paul Gaultier का Classic बेहद पसंद है. रोज, हनी और एम्बर की शानदार मिक्स खुशबू के साथ आने वाले इस परफ्यूम की कीमत करीब 10,000 रुपए है.

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान