सावन का महीना आ चुका है और इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. इस बार सावन की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो चुकी है और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है. यह दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं, मंदिर जाते हैं और खासतौर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. वहीं इस दिन महिलाएं न सिर्फ पूजा करती हैं, बल्कि ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर खुद को तैयार करती हैं. ऐसे में सावन के इस पहले सोमवार के व्रत पर आप भी इस खूबसूरत रंग की साड़ी पहन सकते हैं. चलिए जानते हैं कि सावन के पहले सोमवार को किस खूबसूरत रंग की साड़ी पहने. किस खूबसूरत रंग की साड़ी पहने?
सावन के पहले सोमवार को खूबसूरत पीले रंग की साड़ी पहनें. इस दिन पीले रंग की साड़ी पहनना शुभ और सुंदर दोनों माना जाता है. हिंदू धर्म में पीले रंग को बेहद शुभ माना जाता है. यह रंग पवित्रता का प्रतीक भी होता है. खास पूजा-पाठ, व्रत या किसी त्योहार पर पीले रंग के कपड़े पहनने की परंपरा सालों से है. ऐसे में सावन के पहले सोमवार को पीली साड़ी पहनना न सिर्फ आपके लुक को ब्राइट बनाएगा बल्कि यह भगवान शिव की पूजा के लिए भी पवित्र माना जाता है. वहीं अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी साड़ी सबसे अलग और अट्रैक्टिव लगे तो चलिए हम आपको कुछ खास साड़ी लुक्स आइडिया भी बताते हैं.
1. ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी - आप इस पहले सोमवार पर या किसी भी खास पूजा, कार्यक्रम या फेस्टिवल में जाने की तैयारी कर रही हैं, तो पीले रंग की ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी, इस साड़ी में अक्सर थ्रेड वर्क होता है जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है. इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप करें और एक सिंपल मैचिंग ब्लाउज पहनें. इससे आपका लुक क्लासी और अट्रैक्टिव लगेगा.
2. सिंपल और एलिगेंट साड़ी -अगर आप कोई ऐसा लुक चहाती हैं जो बहुत भारी भी न हो और दिखने में एकदम सुंदर लगे तो आप पीले रंग की सिंपल साड़ी ट्राय कर सकती हैं. यह साड़ी गोल्डन बॉर्डर वाली हो सकती है, जो इसे एक खास ट्रेडिशनल लुक देती है. इसके साथ आप हरी चूड़ियां पहनें जो न सिर्फ सावन की पहचान है बल्कि आपके लुक को पूरा करती हैं.
3. नेट की हल्की-फुल्की साड़ी - अगर आप गर्मी के मौसम में कुछ सिंपल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो नेट फैब्रिक की साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है. यह साड़ी दिखने में हल्की और बेहद सुंदर होती है. इस साड़ी के साथ आप एक ब्रेडेड हेयर स्टाइल बनाएं, जिससे ट्रेडिशनल लुक के साथ एक मॉडर्न टच भी आ जाएगा. सावन के मौसम में ऐसी साड़ियां पहनना काफी कंफर्टेबल भी रहता है.
4. कांजीवरम सिल्क साड़ी - अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक रॉयल और ट्रेडिशनल दिखे तो कांजीवरम सिल्क साड़ी से एकदम बेस्ट है. यह साड़ी न सिर्फ रॉयल लगती है बल्कि पूजा में भी बेहद परफेक्ट होती है. ऐसे में आप भी इस सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की भक्ति में ये लुक तैयार करें.
यह भी पढ़े : 36 साल तक प्रेग्नेंट रहा यह शख्स, पेट से निकले जुड़वा बच्चे! जानें कैसे