Relationship Advice: रिश्तों की सबसे खास बात ये होती है कि ये बनते बिगड़ते रहते हैं. कभी कोई रिश्ता ताउम्र चलता रहता है तो कभी कोई रिश्ता एक मोड़ पर आकर खत्म हो जाता है. समांथा और नागा चैतन्य का रिश्ता खूबसूरत रिश्तों में से एक था. वो कपल गोल्स कहे जाते थे लेकिन आखिर में आकर एक खूबसूरत रिश्ते का अंत हो गया. अगर आप भी इस तकलीफ से गुजर रहे हैं तो उसके बाद आपको क्या करना है, कैसे इस दर्द से निकलना है वो जानना बहुत जरूरी है.
जिंदगी अभी बाकी है
रिश्ता खत्म होने के बाद ये बिल्कुल भी न भूलें कि जिंदगी अभी बाकी है. किसी एक रिश्ते के खत्म होने के बाद वो शख्स भले ही दूर हो जाए लेकिन आपको ये जरूर ध्यान रखना है कि आगे जिंदगी और भी बाकी है. ऐसे में आगे बढ़ने की सोचें.
रिश्ते को लेकर कभी न करें पछतावा
अगर आपका रिश्ता टूट गया है तो दुखी होना लाजमी है, लेकिन ये बात अपने दिमाग में जरूर रखिए कि कभी भी ये न हो कि आप सोचें कि आपने इस रिश्ते में आकर गलत किया. रिश्ता कोई भी बुरा नहीं होता बस कई निभ जाते हैं, कई छूट जाते हैं.
आपने कोशिश नहीं की
आप कभी भी ये न सोचें कि आपने इस रिश्ते को बचाने की कोशिश नहीं की. आपको अपने दिल को ये समझाकर रखना है कि आपने आखिरी दम तक कोशिश की, हर तरह से जान लगा दी कि रिश्ता बच जाए लेकिन शायद ऊपरवाले को आपका साथ मंजूर नहीं था या आप दोनों एक-दूसरे के लिए ठीक नहीं थे. ऐसे में आपकी कोशिशों के बावजूद आपका अलग हो जाना ही बेहतर था. किसी भी रिश्ते को खूबसूरती से खत्म करें ताकि जिंदगी के किसी मोड़ पर जब कभी आप मिलें तो एक-दूसरे को देखकर नजरें न चुरानी पड़े.
ये भी पढ़ें- Friendship Advice: अगर चाहते हैं जिंदगी भर की दोस्ती तो कभी न करें ये गलतियां वरना टूट जाएगा याराना