Room Decoration: अगर आप भी कैंडल के अलग-अलग वैरायटी के शौकिन हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कैंडल को जलाने के लिए दिवाली का इंतजार नहीं करते, बल्कि उनका शौक होता है कि वह अपने घर के उन कौनों को अपने पसंद के कैंडल से सजा दें.


आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही कैंडल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने घर को सजाने के साथ मन को मोह देने वाला बना सकते हैं.


कैंडल का कैसे करें चुनाव-



-अगर आपके घर में भी बच्चे और पालतु जानवर हैं तो आपके लिए यह कैंडल का चुनाव करना सबसे सही रहेगा. फ्लेमलेस कैंडल बैटरी से चलने वाला कैंडल है जिसमें बच्चों या जानवरों का जलने का भी डर नहीं रहता. तो आज ही इसे लाकर अपने घर के कौनों को और भी रौनक और कुछ अलग बनाएं.


-अगर आप खास डिनर का इंतजाम कर रहे हैं तो अपने पाटर्नर के साथ डिनर टेबल को और भी रोचक बनाने के लिए इस कैंडल का इस्तेमाल कर सकते हैं. टी लाइट कैंडल दो घंटे तक चलता है. इसे आप पोर्च या बरामदे में भी रख सकते हैं.


-अगर आपको घर के लुक को और भी रोचक बनाना है तो उसमें चार चांद लगा सकता है कैंडल पाॅट. जी यह कैंडल पाॅट खुद इतने खुबसूरत तरीके से सजा रहता है कि हर किसी का अपने तरफ ध्यान खींच लें.


-अगर आपको पैसा वसूल कैंडल चाहिए तो आप टेपर कैंडल का चुनाव कर सकते हैं. यह 8 से 10 घंटे तक चलती रहती है.


-पिलर कैंडल का चुनाव बहुत अच्छा है क्योंकि यह धुंआ नहीं करती. यह देखने में काफी मोटी होती है, जो घर के लुक को अलग पहचान देती है. इसे इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि प्लेन सतह पर इसे लगाएं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Reduce Arm Fat: बाजुओं के फैट को कम करने के लिए घर पर करें ये एक्सरसाइज