हिंदू धर्म में केले के वृक्ष का विशेष महत्व है. केले के पत्तों और केले के वृक्ष की पूजा कई मांगलिक कार्यों में की जाती है. प्रचलित विश्वास है कि केले के वृक्ष की गुरुवार को गई पूजा विशेष फलदायी होती है. केले के वृक्ष में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है. गुरुवार भगवान विष्णु का दिन होता है. ऐसे में अगर आप गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करते हैं तो भगवान विष्णु प्रसन्न होकर आपके परिवार को सुख-समृद्धि का वरदान देंगे. हम आपको बता रहे हैं गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा से होने वाले लाभ-

  • गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और इससे लोगों की शादी में आ रहीं रुकावटें दर होती हैं.  गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने वाले व्यक्त‍ि के परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
  • विष्णु भगवान पीला वस्त्र धारण करते हैं इसलिए गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण कर केले के वृक्ष में दीपक जलाने से भगवान विष्णु की कृपा होती है।
  • भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को केला चढ़ाने से घर में सुख व समृद्धि आती है. वैवाहिक जीवन सुखी होता है.

यह भी पढ़ें:

6 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई समेत इन 7 कारों से होगा मुकाबला