Happy World Hindi Day 2024: बोलचाल से लेकर लेखन तक हम कई भाषाओं व लिपियों का प्रयोग करते हैं. लेकिन हिंदी ऐसी भाषा है जो भारतीयों को एक डोर में पिरोए हुए है. बता दें कि, हिंदी की लिपि देवनागरी है. हिंदी भारत की राजभाषा और आधिकारिक भाषा है. 1949 में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया. हम भारतीयों के लिए हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि पहचान है. इसलिए तो हम गर्व से कहते हैं- ‘हिंदी हैं हम’.


भारत के साथ ही हिंदी भाषा को विदेशों में बसे भारतीयों ने खास पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. अब धीरे-धीरे विदेशों में भी हिंदी भाषा लोकप्रिय हो रही है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, 2017 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (Oxford Dictionary) में बच्चा, बड़ा दिन, अच्छा और सूर्य नमस्कार जैसे शब्दों को जोड़ा गया. विदेशों में हिंदी के महत्व को बताने और इसे खास दर्जा दिलाने के लिए ही हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (Vishwa Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है.


हर साल विश्व हिंदी दिवस को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस 2024 का सम्मेलन हिंदी पारंपरिक ज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित है. विश्व हिंदी दिवस के इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं हिंदी दिवस से जुड़े कोट्स, शायरी और शुभकामना संदेश, जिसे आप अपनों को भेज कर विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


विश्व हिंदी दिवस 2023 शुभकामनाएं संदेश (World Hindi Day 2023 Wishes)


वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
विश्व हिंदी दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.





विश्व हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह पर ले जाना है.





हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है.
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.

विश्व हिंदी दिवस 2024 की शुभकामनाएं.




 सारे देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े.




हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.



ये भी पढ़ें: Ramayan: क्या ये सच है, अकबर ने कराया था रामयण का फारसी में अनुवाद? जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.