Karwa Chauth 2021 Date in India Calendar: करवा चौथ का व्रत, सभी व्रतों में महत्वपूर्ण माना गया है. सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ का व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से पूर्ण करती है. करवा चौथ का व्रत रखकर सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है. हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस व्रत को बिना जल और अन्न को ग्रहण किए हुए पूर्ण करना पड़ता है.


करवा चौथ का इतिहास क्या है
पौराणिक कथा के अनुसार जब देवता और दैत्यों के बीच भयंकर युद्ध आरंभ हुआ तो व्रह्मा जी ने देवताओं की पत्नियों को करवा चौथ का व्रत रखने के लिए कहा. मान्यता है कि तभी से करवा चौथ के व्रत को रखने की परंपरा आरंभ हुई. एक अन्य कथा के अनुसार भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए माता पार्वती ने इस व्रत को रखा था.


करवा चौथ का क्या महत्व है
करवा चौथ का व्रत विधि पूर्वक करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. पति की लंबी आयु और सफलता के लिए इस व्रत को रखा जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां दिनभ अन्न और जल का त्याग कर, करवा चौथ का व्रत पूर्ण करती हैं.


2021 में करवा चौथ कब है
पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर 2021, रविवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस तिथि को करवा चौथ कहा जाता है. इस तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. करवा चौथ का पर्व और व्रत कार्तिक मास में आता है. पंचांग के अनुसार कार्तिक मास का आरंभ 21 अक्टूबर 2021 से हो रहा है. वहीं कार्तिक मास का समापन 19 नबंवर 2021 को होगा.


करवा चौथ पर राहु काल का समय
पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर 2021, रविवार को शाम 04 बजकर 18 मिनट से राहु काल आरंभ होगा. शाम 05 बजकर 43 मिनट पर राहु काल समाप्त होगा. इस दिन चंद्रमा का गोचर वृषभ राशि में रहेगा.


करवा चौथ चंद्रोदय समय- रात्रि- 08 बजकर 07 मिनट


यह भी पढ़ें:
Moon Eclipse 2021: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण से जुड़ी इन बातों को जान लें, बहुत काम की हैं, वृष राशि वाले दें विशेष ध्यान


Dream: सपने में ये चीजें यदि दिखाई दें तो हो जाएं सावधान, जीवन में होने वाली अशुभ घटना का हो सकता है संकेत


Chanakya Niti: इन गलत आदतों से दूर रहकर ही दांपत्य जीवन को बना सकते हैं खुशहाल, जानें चाणक्य नीति