Apara Ekadashi 2021 : ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार 6 जून 2021, रविवार को एकादशी की तिथि है. इस एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है.

Continues below advertisement

अपरा एकादशी का अर्थधार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपरा एकादशी का अर्थ अपार पुण्य. यानि इस दिन भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा और व्रत करने से व्यक्ति को अपार पुण्य प्राप्त होता है. इसीलिए इस अपरा एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में मान सम्मान, धन, वैभव और अरोग्य प्राप्त होता है. इसीलिए इस एकादशी का विशेष महत्व माना गया है. 

अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्तएकादशी तिथि का आरंभ: 04:07 एएम, जून 05, 2021एकादशी तिथि का समापन: 06:19 एएम, जून 06, 2021एकादशी व्रत पारण समय: 05:12 ए एम से 07:59 ए एम, जून 07, 2021

Continues below advertisement

06 जून का पंचांग (Panchang 06 June 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठपक्ष: कृष्णदिन: रविवारतिथि: एकादशी - 06:22:06 तकनक्षत्र: अश्विनी - 26:28:00 तककरण: बालव - 06:22:06 तक, कौलव - 19:35:09 तकयोग: शोभन - 28:33:42 तकसूर्योदय: 05:25:23 AMसूर्यास्त: 19:10:58 PMचन्द्रमा: मेष राशिद्रिक ऋतु: ग्रीष्मराहुकाल: 17:32:23 से 19:16:37 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय - अभिजीत मुहूर्त: 11:51:55 से 12:47:30 तकदिशा शूल: पश्चिमअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 17:25:26 से 18:21:01 तककुलिक: 17:25:26 से 18:21:01 तककालवेला / अर्द्धयाम: 11:51:55 से 12:47:30 तकयमघण्ट: 13:43:05 से 14:38:40 तककंटक: 10:00:44 से 10:56:20 तकयमगण्ड: 12:19:43 से 14:03:56 तकगुलिक काल: 15:48:10 से 17:32:23 तक

यह भी पढ़ें:Solar Eclipse 2021: वृष राशि और मृगशिरा नक्षत्र में जन्म लेने वालों को रहना होगा सावधान, जानें ग्रहण का समय और सूतक काल