Ganesh Worship Benefits: गणेश भगवान को बुद्धि और विवेक के देवता माना जाता है. घर में किसी भी मांगलिक कार्य या अनुष्ठान के पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. ये विघ्नहर्ता के नाम से भी जाने जाते हैं. गणेश को बुद्धि, विवेक प्रदान करने वाले देवता के रूप में भी जाना जाता है. वे ब्रह्म स्वरूप माने गए हैं. 

Continues below advertisement

बुधवार को गणेश पूजा का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार का स्वामी बुध ग्रह है. बुध को बुद्धि, तर्क, गणना और व्यापार का कारक माना जाता है. भगवान गणेश भी बुद्धि और विवेक के देवता हैं. इसी कारण बुधवार को गणेश जी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और जीवन में सफलता मिलती है.

Continues below advertisement

गणेश जी विघ्नहर्ता और बुद्धि, समृद्धि व सौभाग्य के देवता माने गए हैं. किसी भी शुभ काम की शुरुआत उनसे की जाती है ताकि रुकावटें दूर हों.  कार्य आसानी से पूरा हो सके. उनकी पूजा से जीवन में सफलता, ज्ञान, विवेक का अनुभव होता है. हिंदू धर्म में उन्हें प्रथम पूज्य देवता कहा जाता है.

क्योंकि विवाह, व्यापार या किसी भी महत्वपूर्ण कार्य से पहले सबसे पहले गणेश जी की आराधना की जाती है. वे बुद्धि और ज्ञान के प्रतीक हैं. माना जाता है कि गणेश जी की उपासना नकारात्मकता दूर कर मन और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा लाती है. 

गणेश जी की पूजा से कोई अशुभ नहीं 

हिंदू परंपराओं में गणेश जी को बुध ग्रह का अधिपति तथा बुद्धि और विवेक का देवता माना गया है. कहा जाता है कि गणेश भगवान की पूजा करने से समझदारी और अपनों के प्रति प्रेम भी बढ़ता है. संबंधों में किसी प्रकार का कोई अशुभ नहीं होता है.

इसी कारण किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले बप्पा का स्मरण शुभ माना जाता है. उनकी कृपा से बाधाएं दूर होती हैं.  जीवन में सौभाग्य, संपन्नता और समृद्धि आती है. 

ऐसे करें पूजा

गणेश भगवान की पूजा करते समय उन्हें रोली, चावल, सिंदूर और दूब अर्पित करें. मिठाई के रूप में बेसन के लड्डू या गुड़ का भोग लगाना शुभ माना जाता है. पूजा स्थान पर दीपक और धूप जलाकर वातावरण शुद्ध करें.

इसके बाद ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें या फिर गणेश चालीसा का पाठ करें. माना जाता है कि इस प्रकार की पूजा से बुद्धि और विवेक बढ़ता है और जीवन की बाधाएं दूर होने लगती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.