Venus Transit in Leo:  शुक्र देव 11 अगस्त 2021 तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताविक, शुक्र देव 17 जुलाई 2021 को सिंह राशि में प्रवेश कर चुके थे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक ग्रह माना जाता है. वहीं इन्हें वृष और तुला राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. मीन राशि शुक्र देव की उच्च राशि है, जबकि कन्या इनकी नीच राशि है.


इस प्रकार शुक्र का सिंह राशि में विराजमान रहना कुछ राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ है. जब शुक्र का प्रभाव शुभ होता है तो संबंधित व्यक्ति के जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. आइये जानें किन राशियों के लिए यह समय शुभ फलदायी है. 



सिंह राशि: शुक्र देव 17 जुलाई से सिंह राशि में ही विराजमान हैं. इनके इस राशि होने से सिंह राशि के जातकों के लिए समय अत्यंत शुभ है. इस दौरान इस राशि के जातकों की सुख- समृद्धि और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दांपत्य और लव लाइफ सुखमय रहेगा. जीवन साथी के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. धन-लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


वृश्चिक राशि: शुक्र देव का राशि परिवर्तन, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी शुभ फलदायी होगा. धन लाभ से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इसके बावजूद  धन का खर्च सोच- समझकर ही करें. सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय होने के साथ पारिवारिक सदस्यों के साथ भी समय सुखकर होगा. कार्यों में सफलता मिलने के योग बने हैं. सफलता से मन हर्षित रहेगा.


कुंभ राशि: शुक्र देव के सिंह राशि में विराजमान होने से कुंभ राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. जातकों को इस दौरान शुभ फल की प्राप्ति होगी. इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पारवारिक जीवन और वैवाहिक जीवन आनंद से भरा रहेगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा.


मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल है. आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे और वैवाहिक जीवन आनंदमयी रहेगा. भौतिक सुख में वृद्धि होगी. भोग-विलास की वस्तुएं प्राप्त होगी. सुख- सुविधाओं में वृद्धि के योग बन रहे हैं. सेहत बेहतर रहेगा.