Vastu tips, Mayurshikha Plant Benefit: पेड़ पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ वास्तुदोष को भी बेहतर बनाते हैं. सावन, भादो में वृक्षारोपण करना सबसे उत्तम माना जाता है. हिंदू धर्म में कुछ वृक्ष पूज्यनीय माने गए हैं, जैसे पीपल, तुलसी, वट, केले आदि. ये पेड़ जिंदगी से कई दोष दूर करने का काम करते हैं. वास्तु शास्त्र में एक ऐसे पौधे का जिक्र है जिसके प्रभाव से बिगड़े काम बनने लगते है, इसे घर में लगाने से धन की कभी कमी नहीं होती. इस पौधे का नाम है मयूर शिखा. आइए जानते हैं इसे घर में लगाने के फायदे.


मयूरशिखा पौधे के फायदे


धन की समस्या


मयूरशिखा पौधे के फूल मोर की शिखा के समान दिखाई देते हैं. बेंगनी रंग के ये फूल मखमल की तरह होते हैं. इसे मोरग भी कहा जाता है. इसका अंग्रेजी ना पीकॉक्स टेल है. मान्यता है कि इसे घर में लगाने के बाद कभी दरिद्रता नहीं आती. धन संबंधी समस्याओं का निवारण हो जाता है.


सकारात्मक ऊर्जा


वास्तु के अनुसार ये पौधा घर के वास्तुदोष दूर करने के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. इसके घर में होने से घर की सुंदरता के साथ सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.


पितृदोष


कुंडली में पितृदोष है तो इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ रहेगा. मान्यता है इससे पिृत दोष के प्रभाव कम होते हैं. परिवार में खुशहाली आती है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.


बुरी शक्ति


वास्तु के अनुसार मयूरशिखा का पौधा घर के प्रवेश द्वार पर लगाने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती. घर के सदस्यों का स्वास्थ बेहतर रहता है.


औषधि से परिपूर्ण


आयुर्वेद में इस पौधे का उपयोग किया जाता है. ये शीत, अम्ल, लघु, कफ- पीतशामक, कषाय, डायबिटीज जैसे बीमारियों के इलाज में कारगार है.


Ganesh Chaturthi 2022 Date: गौरी पुत्र गणेश कब विराजेंगे ? जानें गणेश चतुर्थी की डेट, शुभ मुहूर्त और क्यों 10 दिन तक मनाते हैं गणेश उत्सव


Chanakya Niti: इन 3 कामों में पैसे खर्च करने से कभी पीछे न हटें, घटने की बजाय बढ़ने लगेगा धन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.