Vastu Tips For House: अच्छी शिक्षा पाने और नौकरीपैशा लोग अक्सर अपने घर से दूर रहते हैं. ऐसे में वो किसी हॉस्टल या फिर फैमिली के साथ हो तो किराए के घर में रहते हैं. घर अपना हो या किराए का इसका वास्तु सही होना बहुत जरूरी है. वास्तु दोष के कारण कई तरह की मानसिक, शारीरिक और आर्थिक नुकसान भगतने पड़ते हैं. अगर आप किराए के घर में रह रहे हैं या किसी दूसरे किराए के घर में शिफ्ट करना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन कर उसके वास्तु दोष दूर कर सकते हैं.


नकारात्मक ऊर्जा


अक्सर किराए के घर में जो रह चुका होता है उनकी पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव दूसरें लोगों पर भी पड़ता है.  ऐसे में नए घर में शिफ्ट होने से पहले पूरे घर को साफ करें. वहां गंगाजल छिड़कें. गंगाजल में शुद्ध ऊर्जा होती है जो घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती हैं.


समृद्धि


किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले वहां शुभ मुहूर्त में एक जल से भरे तांबे के कलश में आम के पत्ते डालें और उस पर नारियल रखकर घर की पूर्व दिशा में रख दें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती हैं. ये पूजा शांतिपूर्ण और समृद्ध जीवन के लिए घर में सकारात्मकता लाने में मदद करती है.


यहां हो पूजा स्थान


घर की उत्‍तर-पूर्व दिशा धन के देवता कुबेर की मानी जाती है. ऐसे में जब भी नए किराए के मकान में या खुद के घर में सामान रखें तो इस दिशा को खाली रखें. यहां पूजा स्थान बना सकते हैं. रोजाना इस जगह की साफ सफाई करें. ऐसा नहीं करने पर दरिद्रता आती है.


Sawan 2022 sankashti chaturthi: 17 जुलाई को रविवती संकष्टी चतुर्थी, इन उपायों से सूर्य के दुष्प्रभाव होंगे कम


Laxmi ji Path: शुक्रवार की शाम इस तरह करें महालक्ष्मी श्री सूक्त का पाठ, कभी खाली नहीं होगी जेब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.