Vastu Tips For Tijori: अक्सर लोगों को कहते सुना है कि उन्हें पैसों की कमी नहीं है, लेकिन हाथ में पैसा रुकता भी नहीं है. जैसे ही पैसे आते हैं, वैसे ही खत्म भी हो जाते हैं. कई बार लोगों के खर्चे ज्यादा होते हैं लेकिन कई बार लोग फिजूलखर्ची में सारा पैसा उड़ा देते हैं और अगर ये स्थिति आपकी भी है तो फिर सोचने वाली बात है. कई बार ये सब घर में मौजूद वास्तु दोष (Vastu Dosh) के कारण भी होता है. तो आइए जानते हैं वास्तु (Vastu) के अनुसार घर में पैसा या तिजोरी (Tijori Rules) रखने समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.  


Zodiac Sign: मां-बाप का नाम खूब रौशन करते हैं ये 3 राशि के लड़के, झट मिल जाती है हर काम में कामयाबी


वास्तु के अनुसार फिजूलखर्ची का कारण


वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार अगर घर में सही दिशा या सही जगह पर पैसे नहीं रखे जाते, तो आमदनी से ज्यादा खर्चा होने लगता है और इस बात की ओर खास ध्यान न दिया जाए, या फिर इस समस्या को नजरअंदाज किया जाए, तो बाद में कई आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए वास्तु नियमों (Vastu Rules) का पालन करें. 


तिजोरी या पैसा रखने के लिए ये दिशा उत्तम


वास्तु जानकारों का मानना है कि घर की पूर्व और उत्तर दिशा का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर देव से माना जाता है. कहते हैं कि इन दिशाओं में देवता वास करते हैं. ऐसे में पूर्व दिशा में तिजोरी या पैसे रखना शुभ माना जाता है. वहीं, उत्तर दिशा में भी पैसों या तिजोरी को रखा जा सकता है. अगर आप वास्तु के इन नियमों का पालन करते हैं तो इससे धन में बढ़ोतरी होती है और फिजूलखर्ची पर भी फुल स्टॉप लग जाता है. 


Ratha Saptami 2022: सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रथ सप्तमी का दिन बेहद खास, इस दिन जरूर करें ये कार्य


इस दिशा में तिजोरी से होती है धन हानि


वास्तु जानकारों का कहना है कि घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी रखना शुभ नहीं होता. इस दिशा में अगर पैसे या तिजोरी रखी जाए तो इससे धन हानि होती है. या फिर घर में बरकत नहीं होती. व्यक्ति की फिजूलखर्ची बढ़ती चली जाती है. जिससे एक समय के बाद इंसान आर्थिक रूप से परेशान रहने लगता है. वहीं, पश्चिम दिशा में भी तिजोरी न रखने की सलाह दी जाती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.