Vastu Tips for Work From Home: वर्क फ्रॉम होम (Work From Home:) का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. इसका मतलब होता है घर पर ही रहकर ऑफिस का सारा काम करना. हालांकि यह आसान नहीं होता, लेकिन खासकर कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है. जिस प्रकार से ऑफिस के रख-रखाव और काम-काज को लेकर वास्तु नियम होते हैं, ठीक उसी तरह वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी होता है, वरना ये वास्तु दोष का कारण बन सकता है और इससे काम की प्रोडक्टिविटी में कमी आती है. साथ ही इस कारण आपको मेहनत के अनुसार सफलता भी नहीं मिलेगी.  


काम के अनुसार सफलता न मिल पाने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका मुख्य कारण वास्तु दोष होता है. वर्क फ्रॉम होम में काम करने के दौरान हम जाने-अनजाने में ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जिससे वास्तु दोष होता है. जैसे- कंप्यूटर या लैपटॉप की दिशा का ध्यान न रखना, कहीं भी बैठकर काम कर लेना या चीजों का अव्यवस्थित होना. जानते हैं वर्क फ्रॉम होम में किन बातों का रखें का ध्यान और क्या होनी चाहिए लैपटॉप व कंप्यूटर की दिशा.


लैपटॉप-कंप्यूटर की दिशा


वास्तु शास्त्र के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशा क्षेत्र को सबसे बेहतर माना गया है. इसलिए ऑफिस में और घर पर भी काम करते समय अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा की तरफ ही रखें. इसके अलावा उत्तर और दक्षिण-पूर्व दिशा में भी आप लैपटॉप या कंप्यूटर में काम कर सकते हैं. लेकिन कभी भी पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर कंप्यूटर या लैपटॉप में काम नहीं करना चाहिए.


वर्क फ्रॉम होम में इन बातों का भी रखें ध्यान



  • घर पर यदि ऑफिस का काम कर रहे हैं तो हमेशा छोटी वर्गाकार या आयताकार टेबल पर ही काम करें. वास्तु के अनुसार इसे शुभ माना जाता है और इससे काम में लाभ मिलता है.

  • जिस टेबल में आप काम कर रहे हैं वहां एक बैम्बू प्लांट रखें या फिर ठोस क्रिस्टल भी रख सकते हैं. इससे कार्यक्षमता में वृद्धि होती है.

  • इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जहां भी काम कर रहे हैं वहां पर्याप्त रोशनी आती हो या फिर सूर्य की प्रकाश का प्रवेश होता हो. इससे सकारात्मकता का संचार बढ़ता है.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: इन 7 चीजों से दूर होगा संपूर्ण वास्तु दोष, धन-धान्य में भी होगी वृद्धि



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.