Vastu Tips For Family Problems: दुनिया की सारी परेशानियां एक तरफ और घर परिवार के झगड़ों की परेशानियां एक तरफ. व्यक्ति थक हारकर, परेशान होकर परिवार के पास ही अपनी समस्याएं लेकर आता है, लेकिन जब परिवार में ही झगड़े होने शुरू हो जाए, तो व्यक्ति को कोई रास्ता नहीं दिखाई देता. कई बार आपसी तालमेल के बाद भी परिवार में कलह और कलेश रहता है. 


परिवार में हो रहे लड़ाई-झगड़ों का कारण घर में मौजूद वास्तु दोष होते हैं. वास्तु शास्त्र में गृह क्लेश के कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से घर में सुख-शांति बनी रह सकती है और गृह कलेश दूर होते हैं. आइए जानते हैं वास्तु के इन उपायों के बारे में. 


आमने-सामने न लगाएं देवी-देवता की मूर्ति


वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में कभी भी देवी-देवतओं की तस्वीर या मूर्ति को आमने-सामने नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव बढ़ता है. इसके साथ ही, देवी-देवता की एक से ज्यादा तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ये भी लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है. 


हनुमान जी सम्मुख पंचमुखी दीपक जलाएं


वास्तु के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इतना ही नहीं, अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाने से घर में सुख-शांति आती है.  


खराब बिजली के उपकरण न रखें


वास्तु के अनुसार घर में लगे फ्यूज बल्बों को अशुभ माना गया है. इतना ही नहीं, वास्तु के अनुसार घर के कोनों में अंधेरा होना भी अशुभ होता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि  बिजली के खराब उपकरणों को घर में रखने से गृह कलेश और तनाव बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ेंः Know Your Rashi: ये 4 राशि के जातक होते हैं मल्टीटास्कर, एक ही समय में कई कामों को करते हैं एक साथ


Thursday Vrat Rules: पौष माह से शुरू करें गुरुवार के व्रत, पहली बार रख रहे हैं व्रत तो रखें इन बातों का ध्यान


जूते-चुप्पल का बिखरा रहना


वास्तु में बताया गया है कि घर में जूते-चप्पल कभी भी इधर-उधर न फेंके. ऐसा करने से गृह कलेश बढ़ता है और धन की बर्बादी होती है. 


घर में रहती है सुख-शांति


परिवार में चल रहे झगड़ों से निपटने के लिए केसर का उपाय भी लाभकारी होता है. इसके लिए चुटकी भर केसर पानी में मिलाकर स्नान करें. फिर पूजा पाठ कर केसर का तिलक लगाएं. कहते हैं कि केसर वाला दूध पीने से भी घर में शांति आती है और क्लेश नहीं होता.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.