Vaishakh Month 2024: हिंदू धर्म में वैशाख माह (Vaishakh Month) को हिंदू वर्ष का दूसरा माह कहा जाता है. इस माह को माधव माह भी कहा जाता है. माधव का अर्थ है विष्णु जी. इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व है.


साल 2024 में माधव माह की शुरूआत 24 अप्रैल 2024, बुधवार से हो गई है, इस माह का समापन 23 मई 2024 को होगा. 


वैशाख माह का महत्व (Importance of Vaishakh Month)


वैशाख के महीने को बहुत पवित्र और फलदायी बताया गया है. इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व है. माधव माह में जप, तप, हवन, स्नान और दान का विशेष महत्व है.


इस महीने को पुण्य कमाने वाला महीना भी माना गया है. जानते हैं इस माह में किन कामों को करने से प्रसन्न होते हैं विष्णु जी.


वैशाख माह में जरूर करें ये काम (Do This Work In Vaishakh Month)



  • इस महीने में सूर्योदय से पहले स्नान करें और व्रत करें.

  • वैशाख महीने में जल दान का विशेष महत्व है. इस माह में लोगों को पानी पिलाना चाहिए. पानी पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

  • इस महीने में गर्मी बहुत अधिक होती है, ऐसे में सभी देवी-देवता जल में निवास करते हैं.

  • कोशिश करें इस माह में प्याऊ लगावाएं और लोगों को पानी और ठंडक देने वाले सामान का दान करें, जैसे पंखा, कूलर ऐसा करने से देवताओं और पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

  • माधव माह में भगवान विष्णु के साथ ही भगवान शिव और ब्रह्मा जी की पूजा भी करें.  

  • इस माह में अगर आप व्रत ना कर पाएं तो महात्म्य की कथी सुनें.

  • इस माह में जरूरतमंदों को खरबूजा, खीरा, आम का दान करें.


वैशाख माह विष्णु जी को समपर्ति है. इस माह में विष्णु जी के मंत्र 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:' का जाप करना चाहिए. इस माह में की गई विष्णु जी की पूजा आपको जीवन में सफलता दिला सकती है.


Sarvartha Sidhi Yog 2024: अप्रैल के आखिर में बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, कर सकते हैं शुभ काम, नोट करें डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.