Vaishakh Month 2022 Upay: हिंदू धर्म में हर माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है.हर माह का अपना अलग महत्व है.हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है. ये माह काफी खास है. इस माह से त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था. मान्यता है कि इस माह भगवान विष्णु की पूजा का महत्व है. आइए जानें इस माह भगवान विष्णु के माधव रूप की कृपा पाने के लिए क्या-क्या कार्य करने चाहिए. 


शास्त्रों के अनुसार वैशाख माह में भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए कुछ कार्य बताए गए हैं. इन्हें करने से पापों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. जानें ये पूरा माह क्या कार्य करने चाहिए. 


नदी में स्नान करना


शास्त्रों के अनुसार वैशाख माह में नदी में स्नान करना लाभकारी बताया गया है. सूर्योदय से पहले नदी में स्नान जरूर करें. अगर आप नदी में स्नान के लिए नहीं जा सकते, तो घर पर ही स्नान के पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर लें. 


अवश्य करें दान


इस माह में दान करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती. अपने सामर्थ्य के अनुसार अनाज, फल, दूध, पैसे, वस्त्र आदि का दान अवश्य करें. इस माह में भूखे और ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ माना गया है. 


सूर्य देवता को दें अर्घ्य


इस माह में सूर्य देव की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. वैशाख माह में सूर्य देव को तांबे के लोटे में जलकर ॐ सूर्याय नम: के मंत्र उच्चारण के साथ जल अर्पित करने से लाभ होता है. 


श्री हरि विष्णु भगवान की पूजा


शास्त्रों में वैशाख माह में विष्णु भगवान की पूजा विशेष फलदायी बताई गई है. इस पूरे माह विष्णु भगवान की पूजा करें और उन्हें तुलसी का भोग अवश्य लगाएं. 


तुलसी पूजन


इस माह में तुलसी पूजन का भी विशेष फल मिलता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी दल अधिक प्रिय है, इसलिए इस पूरे माह तुलसी को सुबह जल अर्पित करने और शाम को घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 


पीपल की पूजा


इस माह में पीपल की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में सभी देवताओं और पितरों का वास होता है. इसलिए इनकी कृपा पाने के लिए पीपल की पूजा भी जरूरी है. सुबह पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Nirjala Ekadashi 2022 Date: कब रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत, नोट कर लें तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत विधि


Saturday Remedy: शनिदेव की कृपा पाने के लिए धारण करें इस पेड़ की लकड़ी की माला, पहनते ही नजर आएगा फर्क