Tulsi Plant Indiacates: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है. तुलसी के पौधे को पूजनीय स्थान प्राप्त है. कहते हैं कि मां तुलसी मां लक्ष्मी का ही रूप है. कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) का विवाह भगावन विष्णु (Lord Vishnu) के रूप शालीग्राम के साथ किया जाता है. मान्यता है कि अगर नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा की जाए, तो मृत्यु के बाद सद्गति प्राप्त होती है. इतना ही नहीं, ये भी माना जाता है कि भगवान विष्णु की पूजा में अगर तुलसी के पौधे को शामिल न किया जाए, तो पूजा संपन्न नहीं होती. 


लेकिन क्या आप जानते हैं घर में रखी तुलसी आपके आने वाले समय की परेशानियों को पहले ही भाप लेती है. और आपको किसी न किसी तरह संकेत देकर आने वाले समय के बारे में बता देती है. लेकिन कई बार हम इन चीजों को अनदेखा कर देते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी का पौधा आने वाली अनहोनी का पता लगा लेते हैं. ऐसे में अगर आप इन संकेतों को पहचान जाते हैं, तो इनसे बचने के उपाय कर सकते हैं. आइए जानें- 



1. तुलसी का पौधा अगर अचानक सूख जाए


अगर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अगर अचानक से सूख जाता है, तो ये आपके घर में आने वाली किसी परेशानियों का संकेत हो सकता है. ये इस बात का संकेत नहीं है कि विष्णु जी की कृपा आपके घर पर नहीं है. अगर आपके घर भी ऐसा कुछ हो तो एक दम सचेत हो जाएं और ज्योतिष की सलाह से उपाय कर लें.  


2. पितृ दोष का संकेत


अगर आपने तुलसी का नया पौधा लगाया है. और वो एक से दो दिन में ही सूख कर छड़ जाता है, तो समझ लें कि घर में पितृ दोष है. कहते हैं कि पितृ दोष की वजह से घर में बार-बार लड़ाई-झगड़े होते हैं. ऐसे में आपको ज्योतिषाचार्य की सलाहनुसार पितृ दोष निवारण के उपाय करने चाहिए. 


3.समृद्धि का संकेत


वहीं, अगर आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा हो जाए या ज्यादा घना दिखने लगे तो इसे शुभ मानना चाहिए. अगर तुलसी के पौधे की पत्तियां हरी-भरी दिखने लगें या फिर इस पर मंजरी आने लगे तो समझिए घर में सुख-समृद्धि आने वाली है. तुलसी के ये संकेत घर के कल्याण और सुख की ओर इशारा करते हैं. अगर ऐसे संकेत आते हैं तो आपके घर पर विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की परिकंपा बनी हुई है और आगे भी बनी रहेगी.


How To Strong Surya: खाने की इस एक चीज से कर लें ये सरल उपाय, कुंडली में मौजूद सूर्य होगा मजबूत, मुश्किलें हो जाएंगी छूमंतर


Shiva Puja Benefits: सोमवार के दिन भोलेशंकर की पूजा करने से होती है कृपा, मिलते हैं ये चमत्कारिक लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.