Tulsi Rules in Hindi: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ औषधीय गुणों से भरपुर होता है. तुलसी (Ocimum sanctum) जिसे वृंदा के नाम से भी जाता है, हिंदू वैदिक संस्कृति में ये अत्यंत पवित्र, पूजनीय और गुणकारी पौधा माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं.

तुलसी का पौधा घर में लगाने से शुभ, शुद्ध और सकारात्मक वातावरण का संचार बना रहता है. तुलसी का नियमपूर्वक ध्यान रखने से जीवन में आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. लेकिन कुछ सामान्य सी गलतियां आपके आशीर्वाद के बीच में बाधा बनने का काम करती है.

तुलसी जी का आशीर्वाद पाने के लिए आपको कुछ चीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में

इन कामों से नहीं मिलता है तुलसी जी का आशीर्वाद

तुलसी का पौधा भूलकर भी गलत दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
दक्षिण और पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है. 
तुलसी के पौधे को कभी भी जमीन पर नहीं लगाना चाहिए.
विष्णु जी को सूखे या पुराने तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाएं.
तुलसी के पत्ते को कभी भी रविवार, एकादशी या ग्रहण वाले दिन नहीं तोड़ना चाहिए.
तुलसी के पौधे को कभी भी सूखने या मुरझाने न दें. 
तुलसी के पौधे को कभी भी बाथरूम या शयनकक्ष के आसपास नहीं लगाना चाहिए. 
तुलसी के पत्ते को कभी भी रात के समय नहीं तोड़ना चाहिए.
गंदे हाथ या खाना खाने के बाद भी पत्ते तोड़ने से तुलसी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. 
तुलसी के पौधे को कभी भी प्लास्टिक या स्टील के बर्तन में नहीं लगाना चाहिए.

तुलसी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए करें ये काम-

  • तुलसी का पौधा हमेशा उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. 
  • तुलसी को हमेशा साफ जगह पर ही रखें. 
  • कभी भी तुलसी के पत्ते को नहाने के बाद ही तोड़ना चाहिए. 
  • तुलसी का रोजाना ध्यान रखें. 
  • प्रत्येक दिन शाम के समय दीया जलाएं.
  • तुलसी के पौधे को खुली और साफ जगह पर ही रखें.
  • कुंडली में राहु-केतु दोष है तो तुलसी की परिक्रमा लगाने से दोष से छुटकारा मिलता है. 
  • तुलसी के पौधे को हमेशा मिट्टी, पत्थर या पीतल के बर्तन में ही लगाना चाहिए.

हिंदू धर्म और आयुर्वेद में तुलसी के पौधे का काफी महत्व होता है. स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने से तुलसी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वही नियमों की अनदेखी करने से चाहे आप कितनी ही सेवा क्यों न करें आपको कभी भी तुलसी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.