26 January Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज शुक्रवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.


ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, शुक्रवार 26 जनवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-


मेष राशि (Aries)-



  • दिन - मेष राशि वालों के लिए दिन कुछ चिंता वाला हो सकता है. मन को विचलित होने से बचाएं. गंभीर परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें.

  • धन- धन को लेकर परिस्थितियों अच्छी रहेगी. आवश्यकताओं के अनुसार धन प्राप्ति होती रहे.

  • जॉब था व्यवसाय- जब और व्यवसाय वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

  • जीवन साथी - जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. पारिवारिक सुख मिलता रहेगा.

  • भाग्य- भाग्य बहुत प्रबल रहेगा. ईश्वर भक्ति से सकारात्मक रास्ते मिलेंगे.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा और संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.


वृषभ राशि (Taurus)-



  • दिन - वृषभ राशि वालों के लिए दिन मनोरंजन आदि की दृष्टि से अच्छा रहेगा. मित्रों का पर्याप्त सहयोग मिलेगा तथा उनके सहयोग से कठिन कार्य संपन्न करेंगे.

  • धन- धन को लेकर स्थिति चिंताजन हो सकती हैं इसलिए धन के मामलों में लापरवाही ना करते हैं.

  • जॉब था व्यवसाय- जब और व्यवसाय की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा. कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा आपके कार्यों की प्रशंसा होगी.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी से कुछ मनमुटाव हो सकता है, इसलिए विवाद की परिस्थिति ना बनने दें.

  • भाग्य- भाग्य साथ देगा. उच्च स्तरीय अधिकारियों का मार्गदर्शन लाभ देगा.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा की दृष्टि से दिन संघर्ष वाला रहेगा तथा संतान को लेकर भी कुछ चिंता बनी रह सकती है.


मिथुन राशि (Gemini)-



  • दिन- मिथुन राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा तथा धन लाभ प्राप्ति के योग भी बनेंगे.

  • धन- धन की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर मेहनत करते आ रहे हो तो उसे में धन लाभ के योग बनेंगे. लेकिन परिश्रम अब भी अधिक ही करना पड़ेगा. 

  • जॉब था व्यवसाय- जॉब और व्यवसाय को लेकर दिन पर्याप्त संतुष्टि वाला रहेगा. फाइनेंस के सेक्टर में काम करने वाले जातकों के लिए दिन विशेष शुभ रहेगा तथा खाने पीने से संबंधित काम करने वाले जातकों को धन लाभ प्राप्ति के अधिक मार्ग मिल सकते हैं.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा. गृहस्थ जीवन में संबंध मधुर बनेंगे तथा ससुराल पक्ष से भी लाभ प्राप्ति हो सकती है.

  • भाग्य- भाग्य के भरोसे ना रहे कठिन परिश्रम ही लाभ देगा.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा और संतान की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा. संतान भी उन्नति प्राप्त करेगी तथा जो विद्यार्थी उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छा लाभ मिलेगा.


कर्क राशि (Cancer)-



  • दिन - कर्क राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा. आत्म चिंतन करने से स्वयं की गलतियां सुधारने की संभावना अधिक है.

  • धन- धन प्राप्ति के लिए दिन परिवार में किसी सदस्य को भी धन लाभ हो सकता है.

  • जॉब था व्यवसाय- व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा तथा सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए कुछ संघर्ष वाला दिन रहेगा. कार्यों को जल्दी निपटने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर कुछ गलतफहमियां हो सकती है. इसलिए शांतिपूर्वक मसलों को सुलझाएं.

  • भाग्य- भाग्य से अधिक स्वयं की मेहनत पर विश्वास रखें. किसी के दिलासे में आकर स्वयं के समय की बर्बादी ना करें.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा और संतान को लेकर दिन थोड़ा बहुत तनाव वाला है. शिक्षा में रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है.


सिंह राशि (Leo)-



  • दिन - सिंह राशि वालों के लिए दिन अनावश्यक यात्राओं वाला रह सकता है. लम्बी और अनुपयोगी यात्राओं को टालने का प्रयास करें.

  • धन- धन को लेकर परिस्थितियों कुछ दिक्कत वाली है. खर्च अधिक हो सकता है.

  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय में भी कुछ संघर्ष का सामना रहेगा. अपने बुद्धि के बल पर मुसीबत से निकलेंगे.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी से कुछ मतभेद हो सकते हैं, इसलिए बहस विवाद जैसे मुद्दों से बचें.

  • भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा ईश्वर के प्रति शुभ कार्य करने के अवसर मिलेंगे.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. वाहन चलाते समय स्वयं तथा संतान के ध्यान रखें.


कन्या राशि (Virgo)-



  • दिन - कन्या राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आय के साधनों के बारे में चिंतन का समय है. वृद्धि के रास्ते खोजेंगे.

  • धन- धन की दृष्टि से दिन अच्छा है. पैतृक संपत्ति से संबंधित कोई मामले हो तो उनमें लाभ मिल सकता है.

  • जॉब था व्यवसाय- व्यवसाय की दृष्टि से दिन अच्छा विशेष तौर पर जो लोग गाड़ियों से संबंधित कार्य करते हैं, उन्हें विशेष तौर पर लाभ प्राप्ति के योग बने हैं.

  • जीवन साथी - जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य प्रभाव वाला रहेगा.

  • भाग्य- बाकी की दृष्टि से दिन अच्छा है. परिवार के लोगों की सलाह काम आ सकती है.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य है छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव पढ़ाई में आते रहेंगे।


तुला राशि (Libra)-



  • दिन - तुला राशि वालों के लिए दिन विशेष रहने वाला है. खुशनुमा माहौल रहेगा तथा मनोरंजन का पर्याप्त आनंद उठाएंगे.

  • धन- राशि वालों की स्थिति अच्छी है. स्वयं की मेहनत से धन अर्जित करेंगे.

  • जॉब था व्यवसाय- डॉक्टर साहब व्यवसाय करने वाले हैं. जातकों के लिए दिन सफलता वाला है. इन्हें अपने कार्यों में सफलता मिलेगी व्यवसाय में वृद्धि होगी.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा है. धार्मिक कार्यों में जीवनसाथी के सहयोग से भाग लेने के अवसर मिलेंगे.

  • भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य को पूरा करने में ईश्वरीय सहायता मिल सकती है.

  • शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन अच्छा है. शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे तथा शिक्षा में भी उन्नति के अवसर मिलेंगे.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-



  • दिन - वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. तीर्थ यात्राओं के अवसर मिल सकते हैं.

  • धन- धन की स्थिति अच्छी रहेगी. पर्याप्त धन लाभ के योग हैं.

  • जॉब था व्यवसाय- जब सर्विस चेक करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत विशेष है. उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा की जाएगी तथा व्यवसाय में अपने मेहनत से नाम कमाने के अवसर मिलेंगे.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर कुछ मतभेद हो सकते हैं. झगड़ों को सुलझाने का प्रयास करें.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षक तथा संतान को लेकर दिन मिला जुला प्रभाव वाला रहेगा. छोटी-मोटी दिक्कतें पेश आ सकती हैं.


धनु राशि (Sagittarius)-



  • दिन- धनु राशि वालों के लिए दिन मानसिक परेशानी वाला हो सकता है. छोटी-छोटी बातें बड़ी चिंता बन सकती हैं.

  • धन- धन को लेकर परिस्थिति मिलीजुली रहेगी. पैसा उधारी में जा सकता है.

  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय के मामले में भी दिन कुछ संघर्षों वाला रहेगा. सहयोगियों से कहा सुनी होने की संभावना रहेगी.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर भी परिस्थितियों कुछ तनावपूर्ण रह सकती है.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. अध्ययन में नहीं चीज सीखने को मिलेगी.


मकर राशि (Capricorn)-



  • दिन- मकर राशि वालों के लिए दिन महत्वपूर्ण है तथा विशेष भी है शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे।

  • धन- धन को लेकर परिस्थितियों सामान्य रहेगी।

  • जॉब था व्यवसाय- व्यवसाय को लेकर दिन थोड़ा सा उतार चढ़ाव वाला रहेगा तथा जॉब के मामले में यात्राओं की जरूरत पड़ सकती है।

  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे।

  • भाग्य- भाग्य को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अचानक ही कार्य अटक सकते हैं।

  • शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर कुछ चिंताएं परेशान कर सकती है तथा शिक्षा में भी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.


कुम्भ राशि (Aquarius)-



  • दिन - कुंभ राशि वालों के लिए दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. शत्रुओं से सावधान रहें.

  • धन- धन को लेकर दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. अनावश्यक खर्चों से बचें.

  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. धन प्राप्ति के मार्ग खुल सकते हैं.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा तथा छोटे-मोटे विवाद की संभावनाएं भी हैं.

  • भाग्य- भाग्य पर अधिक भरोसा ना करके अपनी मेहनत पर भरोसा रखें तथा कार्यों को योजना से पूरा करें.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य है. अध्ययन में अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा तथा संतान पक्ष से भी कुछ शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)-



  • दिन - मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. संतान के साथ समय बिताना लाभ देगा.

  • धन- धन को लेकर दिन अच्छे लाभ वाला है. कहीं ना कहीं से आकर्षण का धन प्राप्ति के योग भी बने हैं.

  • जॉब था व्यवसाय- व्यवसाय की दृष्टि से विभिन्न पर्याप्त उन्नति वाला है. व्यवसाय करने वाले जातकों में खास तौर पर धातु से संबंधित कार्य करने वालों को लाभ प्राप्ति के योग हैं तथा जॉब करने वाले जातकों में चार्टर अकाउंटेंट या अन्य वित्तीय विभागों में कार्य करने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

  • जीवन साथी- जीवनसाथी से पर्याप्त लाभ की उम्मीद की जा सकती है. जीवन साथी के सलाह से कार्यों को संपन्न करेंगे तो लाभ होगा.

  • भाग्य- भाग्य पूरी तरह से साथ देने वाला है. कठिन कार्य स्वत: ही सरलता से हो जाएंगे.

  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन पर्याप्त लाभ वाला है. विशेष तौर पर मेडिकल क्षेत्र या कॉमर्स के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें: 25 January Today Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, जानें धन, जॉब, शिक्षा, भाग्य आदि को लेकर अपना राशिफल