Aaj Ka Suvichar : शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है. विद्वानों की मानें तो शिक्षा से ही जीवन के अंधकार को दूर किया जा सकता है. अच्छी शिक्षा व्यक्ति को श्रेष्ठ और गुणी बनाती है. जो लोग शिक्षा के महत्व को नहीं जानते और समझते हैं उनकी जीवन में संकट, बाधाएं और परेशानियां सदैव बनी रहती है. ऐसे लोगों को धन की देवी लक्ष्मी जी का भी आशीष प्राप्त नहीं होता है.


विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिक सजग और जागरूक रहना चाहिए. भविष्य के निर्माण शिक्षा का अहम भूमिका अदा करती है. शिक्षा जीवन के महत्व को बताती है. जिम्मेदारियों का अहसास कराती है और जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करने में सहायता प्रदान करती है. बिना लक्ष्य के जीवन को बेकार माना गया है. जीवन का एक उद्देश्य है. जो व्यक्ति इस उद्देश्य को नहीं जान पाते हैं, उनका भविष्य अंधकार में रहता है. 


लक्ष्य में सफलता संघर्ष और परिश्रम से प्राप्त होती है. जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो परिश्रम और संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए, जो लोग इससे भयभीत हो जाते हैं, उनके जीवन में सुखों की कमी बनी रहती है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो इन बातों को जरूर जान लेना चाहिए-


अनुशासन- विद्यार्थियों के लिए अनुशासन का विशेष महत्व बताया गया है. शिक्षा को एक साधना की तरह ग्रहण करना चाहिए. जिस प्रकार से साधन को पूर्ण करने के लिए कठोर अनुशासन का पालन करना पड़ता है, उसी प्रकार से शिक्षा को ग्रहण करते समय, अनुशासन को अपनाना चाहिए. अनुशासन लक्ष्य की प्राप्ति अहम भूमिका निभाता है.


आलस- आलस विद्यार्थियों के लिए शत्रु है, इसे कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए. आलस लक्ष्य की प्राप्ति और सफलता में बाधक है. इससे दूर रहें. आलस का त्याग करने पर ही सफलता की संभावना प्रबल होती है.


यह भी पढ़ें:
Mercury in Gemini: बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए 14 जुलाई बुधवार को करें ये उपाय, मिथुन और कन्या राशि वाले दें विशेष ध्यान


Love Relations: शुक्र ग्रह के कमजोर होने से लव रिलेशनशिप में आती है बाधा, बढ़ने लगती हैं दूरियां, शुक्र का जानें उपाय