Taurus Weekly Horoscope 15 To 21 June 2025: वृषभ राशि चक्र की दूसरी राशि है. इसके स्वामी शुक्र ग्रह है. जानते हैं वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 15 से 21 जून 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें वृषभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Vrishabh Saptahik Rashifal 2025) -
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने जीवन में कुछेक बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको सप्ताह के पूर्वार्ध में कार्यक्षेत्र में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता बनी रहेगी क्योंकि वे आपके बने काम को भी बिगाड़ने के लिए षडयंत्र रच सकते हैं.
इस दौरान किसी पुरानी बीमारी के उभरने अथवा मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक कष्ट होने की आशंका है. वृष राशि के जातकों को इस पूरे सप्ताह अपने संबंध और सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बनी रहेगी. वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह विशेष परिवर्तनकारी नहीं लग रहा है.
यदि आप व्यवसायी हैं तो किसी भी योजना अथवा करोबार में पैसा निवेश करने अथवा उसके लिए ऋण आदि लेने का फैसला खूब सोच-समझकर करें. वृष राशि के जातकों को सट्टा-लॉटरी से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है. रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए लोगों के सामने अपनी बात ज्यादा कहने की बजाय लोगों को सुनने और समझने का प्रयास करें.
प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं. वैवाहिक रिश्ते को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें.
उपाय: कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.