Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है. कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से ये सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.



  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह अशुभ अवस्था में हो या भी कमजोर हो तो व्यक्ति को रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. सूर्य की कृपा से व्यक्ति के जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर होती हैं.

  • रविवार के दिन उगते सूरज को जल देना बहुत ही शुभ होता है. सूर्य देव को जल देने के बाद माता लक्ष्मी का पूजन भी करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है और घर में धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं होती है.

  • अगर आप हर दिन सूर्यदेव की उपासना नहीं करते हैं तो कम से कम रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा जरूर करें. रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मुश्किलें दूर करते हैं.

  • नौकरी और कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके जल में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसा करने से भक्त सूर्य देव पर अपनी कृपा बरसाते हैं.


Navratri 2022: नवरात्रि शुरू होने से पहले निपटा लें ये 6 काम, वरना हो जाएगी देर


Vastu Tips For Money Plant: मनी प्लांट लगाते समय न करें ये गलतियां, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.