Som Pradosh Vrat 2024: शास्त्रों में प्रदोष व्रत की बड़ी महीमा है. कहते हैं शिव प्रिय प्रदोष व्रत व्यक्ति को हर संकटों से मुक्ति दिलाता है. प्रदोष व्रत जब सोमवार को हो तो इसका महत्व दोगुना हो जाता है. इस बार साल 2024 का पहला सोम प्रदोष व्रत मई में आने वाला है.


ये वैशाख का दूसरा प्रदोष होगा. सोम प्रदोष व्रत के दिन शाम को शिवलिंग में भोलेनाथ का वास होता है. इस दौरान शिवलिंग का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक करने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है. जानें सोम प्रदोष व्रत 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व.


सोम प्रदोष व्रत 2024 डेट (Som Pradosh Vrat 2024 Date)


इस साल का पहला सोम प्रदोष व्रत 20 मई 2024 सोमवार को है. शास्त्रों में प्रदोष व्रत को सर्वसुख प्रदान करने के अलावा परम कल्याणकारी व्रत बताया गया है. सोमवार होने के कारण यह बहुत प्रभावशाली हो जाता है.


सोम प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त (Som Pradosh Vrat 2024 Muhurat)


पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 20 मई 2024 को दोपहर 03 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 मई 2024 को शाम 05 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी.



  • पूजा का समय - रात 07.08 - रात 09.12


सोम प्रदोष व्रत महत्व (Som Pradosh Vrat Significance)


सोम प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की पूर्ण कृपा प्राप्त की जा सकती है  इससे जीवन में किसी प्रकार का अभाव नहीं रह जाता है. जिन लोगों के विवाह में परेशानी आ रही है, शादीशुदा जीवन से सुख-शांति छिन चुकी है, पति-पत्नी में प्यार कम हो गया है, क्लेश होते हैं तो उन्हें सोम प्रदोष व्रत करने की सलाह दी जाती है. कलयुग में प्रदोष व्रत को करना बहुत मंगलकारी माना गया है. इसके प्रभाव से दांपत्य जीवन में खुशहाली, विवाह योग्य जीवनसाथ और धन संबंधित दिक्कतें दूर होती है.


सोम प्रदोष व्रत पूजा विधि (Som Pradosh Vrat Puja Vidhi)



  • सुबह के समय जल्दी उठे और गुलाबी या सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. शाम के समय चांदी या तांबे के लोटे से शुद्ध शहद एक धारा के साथ शिवलिंग पर अर्पण करे.

  • शुद्ध जल की धारा से अभिषेक करें तथा ॐ सर्वसिद्धि प्रदाये नमः मन्त्र का 108 बार जाप करें.

  • 27 लाल गुलाब के फूल चन्दन के इत्र के साथ शाम के समय पति पत्नी दोनों मिलकर भगवान शिव को नमः शिवाय 27 बार ही बोलकर अर्पण करें.

  • भोग, धूप, दीप लगाकर आरती करें.


Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा की डेट, कथा, पूजा विधि और शुभ समय यहां देखें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.