- मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को सूतक काल में सब्जी काटना, कपडे की सिलाई करना जैसे कामों को नहीं करना चाहिए. अर्थात किसी भी धारदार वास्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे होने वाले बच्चे को शारीरिक दोष होने की संभावना है.
- मन में किसी प्रकार का भय या चिंता नहीं रखनी चाहिए. ग्रहण वाले दिन को भी आम दिनों की तरह एक सामान्य दिन मानना चाहिए.
- सूतक काल में तेल मालिश करना या करवाना, भोजन पकाना और भोजन करना, बाल बनाना , संभोग करना, कपडे धोना और ताला खोलना जैसे काम वर्जित हैं.
- लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और नहीं सूर्यग्रहण को नंगी आखों से देखना चाहिए.
- सूतक काल में कोई भी शुभ या नया कार्य नहीं करना चाहिए. जो ऐसा करता है उसे असफलता मिलती है.
- सूतक काल में पूजा पाठ नहीं करना चाहिए. मूर्तियों को नहीं छूना चाहिए.
- सूतक काल में पत्ते, फूल और लकड़ियाँ नहीं तोडना चाहिए.
Solar Eclipse 2020: कल सुबह 10 बजे से लगेगा ग्रहण, आरंभ हो चुका है सूतक काल इस दौरान न करें ये काम
एबीपी न्यूज़ | 20 Jun 2020 10:27 PM (IST)
21 जून रविवार को करीब 6 घंटे तक लगाने वाले अद्भुत सूर्य ग्रहण की इसकी लंबी अवधि की वजह से भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. ग्रहण लगने से पहले सूतक काल शुरू हो गया है. आइये जानें वे 5 काम कौन से हैं जिसे भूल कर भी नहीं करना चाहिए.
Sutak Kal has started: साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून यानी कल दिन रविवार को लगने जा रहा है. इस सूर्यग्रहण की विशेष बात यह हैं कि यह वलयाकार या चूड़ामणि सूर्यग्रहण होगा जिसमें चंद्रमा सूर्य का करीब 98.8 प्रतिशत भाग ढक देगा. इस सूर्यग्रहण के लिए सूतक काल आज रात 09:15 बजे से शुरू हो गया है. धर्म शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले सूतक कल प्रारंभ होता है. जो लोग हिन्दू धर्म में आस्था रखते हैं वे इस सूतक काल को बड़ा महत्त्व देते हैं. सूतक काल, जो कि 09.15 बजे से शुरू हो गया है, के कारण पूजा घर और मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं. लोग इसके पहले ही अपने देवी देवताओं का पूजा पाठ करके उनके पट बंद कर दिए हैं. जब ग्रहण समाप्त हो जायेगा तब लोग स्नान करके अपने मंदिरों का पट खोलेंगें और गंगाजल को मूर्तियों पर छिड़ककर नित्य की भांति विधिवत पूजा-पाठ करेंगें. सूतक काल में न करें ये काम सूतक काल शुरू हो गया है. लोगों को अब भूलकर भी इन 5 कामों को नहीं करना चाहिये.