Surya Grahan 2021 Donation: शनैश्चरी अमावस्या (Shanishchrai Amavasya 2021) के दिन ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. एशिया को छोड़कर अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कई देशों में दिखाई देगा. ग्रंथों में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता. साथ ही, इस समय अन्न-जल ग्रहण करने की भी मनाही होती है. इस दिन स्नान- दान और पूजा-पाठ आदि का विशेष महत्व है. ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के दौरान दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही, सभी दुख और दर्द से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान किन चीजों का दान किया जाना चाहिए. 


सूर्य ग्रहण के दौरान करें इन चीजों का दान


-सूर्य ग्रहण के दौरान दान-पुण्य का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस अवधि में गरीबों और जरूरतमंदों को सामर्थ्य अनुसार दान-पुण्य अवश्य करें. कहते हैं कि इसके पुण्य प्रताप से अमोघ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही, पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है. 


-सूर्य ग्रहण के दौरान जूते का दान करना लाभदायी होता है. ऐसा करने से जीवन में समृद्धि का आगमन होता है. जूते का दान करने से राहु-केतु का प्रभाव कम होता है.


-अमावस्या के दिन दान आदि करने से पितरों को सद्गति की प्राप्ति होती है. इसके लिए शनैश्चरी अमावस्या के दिन अन्न-जल का दान करना चाहिए. इतना ही नहीं, जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता करें. 


-कहते हैं कि ग्रहण के समय और ग्रहण के बाद गाय को चारा और पक्षियों को दाना देना लाभकारी होता है. 


-बताय गया है कि ग्रहण काल में कंबल का दान उत्तम होता है. इससे करियर और कारोबार को सफलता मिलती है. कारोबार में अस्थिरता को दूर करने के लिए इस दिन काले कंबल का दान करें. 


-ज्योतिषियों की मानें तो शनि कमजोर होने पर शनि अमावस्या के दिन दान जरूर करें. 


Shani Amavasya 2021: शनि दोष से मुक्ति के लिए शनैश्चरी अमावस्या का दिन उत्तम, इस दिन करें ये 7 उपाय


Know Your Rashi: इन राशियों के लोगों को सुधार पाना होता है मुश्किल, गलतियां करने पर भी नहीं संभलते ये लोग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.