Shukra Gochar 2022, Venus Transit: ज्योतिष में ग्रह- नक्षत्रों के राशि परिवर्तन और चाल परिवर्तन का बहुत महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोगों के जीवन में आने बदलाव की वजह ये ग्रह और नक्षत्र हैं. पंचाग के मुताबिक, 16 दिसंबर को ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद भोग-विलास और सुख-सुविधाओं के प्रदाता ग्रह 29 दिसंबर 2022 को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि शुभ ग्रह शुक्र के शुभ होने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वहीं जब शुक्र अशुभ होते हैं तो जीवन में अनेक मुश्किलें आती है.


शुक्र गोचर 2022  


शुक्र को दैत्यों का गुरु माना जाता है. ये लोगों की कुंडली में विवाह से लेकर संतान तक के योग बनाते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि भी शुक्र के शुभ प्रभाव से आती है. 29 दिसंबर को शुक्र के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है. इनके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. धन लाभ के योग भी बनें हैं.  


शुक्र गोचर से इनके जीवन में आएगा बड़ा बदलाव    


मेष राशि : शुक्र गोचर के प्रभाव से ऑफिस या कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. ये जिम्मेदारियां आपको तरक्की और धन दोनों दिला सकती हैं. इस दौरान आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.


कन्या राशि: मकर राशि में शुक्र गोचर से नए प्रेम संबंध बनेंगे. महिलाओं के व्यापार में भारी बढ़ोत्तरी होगी. जिससे अधिक मुनाफा मिलेगा.   


मकर राशि: मकर राशि में शुक्र गोचर से आपको हर जगह लाभ मिलेगा. हर काम में सफलता मिलेगी. रुके कार्य पूरे होंगे.


मीन राशि: शुक्र गोचर इनका भाग्योदय होगा. धन लाभ के योग हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.