Ram Manndir 2024, Ram ji Aarti: पूरा भारत देश 22 जनवरी 2024 पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है. भगवान राम के लिए देश-विदेश से उपहार और भेंट भेजे जा रहे हैं. 500 साल के इंतजार के बाद आखिर ये दिन हर हिंदू के लिए बहुत खास होगा.देश-विदेश सहित 5 लाख मंदिरों में  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव प्रसारण दिखाने की योजना है.


इस दिन और खास बनाने के लिए आप भी अपने घर में राम जी की विधि विधान से पूजा करें, दीप जलाएं और राम जी की आरती करें. नियमित राम जी की आरती का गायन करने से प्रभु राम की असीम कृपा होती है और घर में सुख शांति का वास होता है.


राम जी की आती (Ramchandra ji ki Aarti)


आरती कीजै श्री रघुवर जी की,


सत चित आनन्द शिव सुन्दर की॥


दशरथ तनय कौशल्या नन्दन,


सुर मुनि रक्षक दैत्य निकन्दन॥


अनुगत भक्त भक्त उर चन्दन,


मर्यादा पुरुषोत्तम वर की॥


निर्गुण सगुण अनूप रूप निधि,


सकल लोक वन्दित विभिन्न विधि॥


हरण शोक-भय दायक नव निधि,


माया रहित दिव्य नर वर की॥


जानकी पति सुर अधिपति जगपति,


अखिल लोक पालक त्रिलोक गति॥


विश्व वन्द्य अवन्ह अमित गति,


एक मात्र गति सचराचर की॥


शरणागत वत्सल व्रतधारी,


भक्त कल्प तरुवर असुरारी॥


नाम लेत जग पावनकारी,


वानर सखा दीन दुख हर की॥


22 जनवरी को घी या तेल कौन सा दीपक जलाएं


22 जनवरी को भगवान राम के स्वागत में पूरा देश दीपावली के रूप में मनाएगा. शास्त्रों में देव पूजन के लिए घी और तेल दोनों दीपक के प्रज्वलित करने का अपना अलग-अलग महत्व है. राम जी श्रीहरि विष्णु का अवतार है, ऐसे में राम जी की पूजा में घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दिन कम से कम 11, 21 या अपनी क्षमतानुसार 108 दीया जलाना शुभ होगा. गाय के घी का दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.


Namkaran Muhurat 2024: 22 जनवरी को नामकरण का बेहद शुभ मुहूर्त, भगवान राम-सीता के नाम पर रखें बच्चों के ये सुंदर नाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.