Pitru Paksha 2023: श्राद्ध पक्ष में शुभ काम करने पर मनाही होती है. इन दिनों में आप किसी भी दिन शुभ काम नहीं कर सकते या कोई भी मांगलिक कार्य नहीं कर सकते, इन दिनों में नए कपड़े खरीदने पर मनाही होती है. लेकिन श्राद्ध पक्ष में एक दिन ऐसा आता है जिसमें आप शुभ कार्य कर सकते हैं. पितृ पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन आप शुभ काम कर सकते हैं. इस दिन को शुभ माना जाता है. साल 2023 में 6 अक्टूबर 2023 को अष्टमी तिथि है, इस दिन महालक्ष्मी जी का वरदान प्राप्त है. इन पूरे 15 दिनों में मात्र एक दिन यानि अष्टमी तिथि ही ऐसी होती है जिस दिन आप जरुरत का सामान खरीद सकते हैं.


पितृ पक्ष में पड़ने वाले अष्टमी तिथि पर हाथी पर सवार माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसीलिए इस वदिन गजलक्ष्मी का व्रत किया जाता है. इसीलिए इस दिन को कृष्णपक्ष की अष्टमी या कालाष्टमी कहा जाता है. अश्विन मास में दोनों ही पक्षों में यानि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में पितृ और देवी पूजन को श्रेष्ठ माना गया है.


महालय यानि पितृ और देव मातामह की युति का पूजन. महालय के एक हफ्ते के बाद दुर्गा पूजन शुरू होता है. इसका अर्थ है महालय पितृ और देव गण को जोड़ने वाली कड़ी है. इस दिन अष्टमी तिथि का श्राद्ध करने के बाद आप अपने जीवित पुत्र के सफल जीवन की कामना करते हैं. इस दिन महिलाएं ये कामना करती हैं कि दुख से निवृत्ति मिले.


पितृ-पक्ष की अष्टमी लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन विशेष तौर पर लोग सोना खरीदते हैं. ऐसा माना जाता है इस दिन सोना खरीदने से सोना आठ गुना बढ़ता है. इसीलिए गजलक्ष्मी व्रत के दिन सोना जरुर खरीदें.इस दिन चांदी का हाथी खरीदना भी बेहद शुभ माना गया है.


मंत्र जाप (Mantra Jaap)
महालक्ष्मी व्रत के दिन इन मंत्रों का जाप जरुर करें. ऐसा करने सुख-समृद्धि आपके घर आती है. 
मंत्र: ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:। ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:। ॐ सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:। ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:। ॐ कामलक्ष्म्यै नम:। ॐ सत्यलक्ष्म्यै नम:। ॐ भोगलक्ष्म्यै नम:। ॐ योगलक्ष्म्यै नम:।।


ये भी पढ़ें


जितिया व्रत पर खास संयोग, इस शुभ मुहूर्त में पूजा से बेटे को मिलेगा लंबी उम्र का वरदान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.