Sawan Somvar 2023 Parana: 10 जुलाई 2023 को आज सावन के पहले सोमवार पर चारों ओर शिव जी की पूजा का शोर है. शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक हो रहे हैं. पति की लंबी उम्र, संतान की खुशहाली और सुयोग्य वर की प्राप्ति की कामना से सावन सोमवार व्रत किया जाता है.


शास्त्रों में सावन सोमवार की पूजा के साथ इसके व्रत पारण का भी विशेष महत्व है. सावन सोमवार (Sawan Somwar 2023) व्रत खोलते समय कुछ खास बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए, तभी व्रत और पूजा फलीभूत होती है. आइए जानते हैं सावन सोमवार व्रत पारण कब और कैसे किया जाता है, क्या है नियम



कब करें सावन सोमवार का व्रत पारण (Sawan Somwar Vrat Parana Time)


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन सोमवार का व्रत निर्जला और फलाहार दोनों तरीके से रखा जाता है. ऐसे में कुछ लोग सुबह और शाम को शिव पूजा कर व्रत खोल लेते हैं. वहीं कुछ पूरे दिन व्रत रखकर अगले दिन सावन सोमवार व्रत का पारण करते हैं. शास्त्रों के अनुसार शिव पूजा प्रदोष काल और निशिता काल मुहूर्त में अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है. ऐसे में सावन सोमवार व्रत में व्रती को पूरे दिन शिव भक्ति कर अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत खोलना उत्तम होगा.


सावन सोमवार व्रत खोलने के नियम (Sawan Somwar Vrat Parana Niyam)



  • सावन सोमवार व्रत खोलते समय भूलकर भी तामसिक भोजन, लहसुन-प्याज और मसालेदार भोजन ग्रहण न करें. अनय्था पूजा के फल से वंचित रह जाएंगे.

  • इस दिन व्रत में व्रती को तली हुई चीजें नहीं खानी चाहिए. इससे स्वास्थ पर पर बुरा असर पड़ता है. महीना बारिश का महीना होता है और बारिश के महीने में पाचनतंत्र काफी कमजोर हो जाता है.

  • अक्सर कई लोग घर में शिवलिंग के अभिषेक का जल तुलसी में डाल देते हैं, ऐसा न करें. तुलसी को विष्णु प्रिया माना गया है. शिव के स्नान का जल तुलसी में डालने से पाप के भागी बनते हैं.


Sawan Somwar 2023: आज सावन सोमवार पर शाम को शिव पूजा मानी गई है फलदायी, जानें मुहूर्त, सामग्री और संपूर्व विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.