Sawan Somvar 2020: सावन सोमवार की पूजा का शिव भक्तों की लिए विशेष महत्व रखती है. इस दिन पूजा करने से भगवान शिव का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है. पंचांग के अनुसार आज अमावस्या की तिथि है. इस तिथि में पूजा के कौन कौन से शुभ मुहूर्त है आइए जानते हैं.


सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार आज के दिन 6 शुभ मुहूर्त का निर्माण हो रहा है. ये मुहूर्त इस प्रकार हैं




अभिजित मुहूर्त: 12:00 PM से 12:55 PM



अमृत काल: 06:59 PM से 08:34 PM



सर्वार्थ सिद्धि योग: 09:21 PM से 05:36 AM, 21 जुलाई



विजय मुहूर्त: 02:45 PM से 03:39 PM



गोधूलि मुहूर्त: 07:05 PM से 07:29 PM



सायाह्न सन्ध्या: 07:19 PM से 08:21 PM


सोमवार को हो अमावस्या
इस बार सावन के तीसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या का पर्व भी पड़ रहा है. यह एक शुभ संयोग है. इस दिन की पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. अमावस्या को पितरों की पूजा की जाती है. इस दिन पितरों की शांति के लिए दान आदि का कार्य शुभ माना गया है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में पितृदोष पाया जाता है उन्हें इस दिन पूजा करने से पितृ दोष कम होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन हरियाली अमावस्या भी है. इस दिन का संबंध प्रकृति और मानसून से है. इस दिन प्रकृति की पूजा जाती है. इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.


सोमवार को ये करें
इस दिन सुबह सूर्य उदय से पहले उठकर स्नान करें. स्नान के बाद पूजा आरंभ करें. इस दिन तांबे का पात्र लेकर उसमें कुछ चावल, दूध, शहद, दही, फूल, बेल पत्री, गंगाजल आदि मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. अभिषेक के दौरान शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस दिन दान आदि भी कर सकते हैं.