Putrada Ekadashi 2022 Date Time: हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2022) साल में दो बार आती है. पहली पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) को रखा जाता है जबकि दूसरी पुत्रदा एकादशी व्रत (Putrada Ekadashi 2022 Vrat) सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को. सावन माह की पुत्रदा एकादशी को श्रावण पुत्रदा एकादशी (Shrawan Putrada Ekadashi 2022) कहते हैं. इस व्रत में भक्त पुत्र प्राप्ति की कामना करते हुए सच्चे मन एवं श्रद्धा पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) करते हैं. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी होने का वरदान देते हैं.


सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 2022 कब? ( Putrada Ekadashi 2022 Kab Hai)


पंचांग के अनुसार सावन पुत्रदा एकादशी व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादाशी तिथि को किया जाता है. इस बार यह व्रत 8 अगस्त 2022 को रखा जाएगा.


सावन पुत्रदा एकादशी तिथि और मुहूर्त ( Putrada Ekadashi Puja Muhurat)



  • श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत 8 अगस्त दिन सोमवार को किया जाएगा.

  • श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का प्रारंभ 7 अगस्त 2022 दिन रविवार रात 11:50 से होगा.

  • एकादशी तिथि का समापन 8 अगस्त 2022 दिन सोमवार को रात 9:00 बजे होगा.


सावन पुत्रदा एकादशी तिथि और मुहूर्त (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Paran Time)


एकादशी व्रत में पारण (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Paran Time) का बहुत ही महत्व स्थान होता है. भक्त यदि एकादशी व्रत का पारण अशुभ मुहूर्त (Paran Muhurt) में करेंगे तो उनके व्रत का सारा फल निष्फल हो जाता है. ऐसे में व्रती को सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Paran Muhurt) जान लेना चाहिए तथा शुभ मुहूर्त में ही पारण करना चाहिए. पंचांग के मुताबिक़, सावन पुत्रदा एकादशी के पारण के लिए शुभ समय 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को 5:46 से 8:26 तक निर्धारित है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.