Gajanan Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी यानी संकटों का नाश करने वाली चतुर्थी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहते है. सावन माह में संकष्टी चतुर्थी  को गजानन संकष्टी चतुर्थी (Sawan Sankashti Chaturthi 2023) के नाम से जाना जाता है. ये व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक चलता है.


संकष्टी चतुर्थी में शाम को गणपति की पूजा और फिर रात में स्त्रियां चंद्रमा को अर्घ्य देकर  इस व्रत का पारण करती हैं. मान्यता है कि गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत करने वालों के सारे कष्ट भगवान गणेश हर लेते हैं. सावन का महीना शुरू होने वाला है, आइए जानते हैं सावन में गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत की डेट, मुहूर्त और महत्व.



गजानन संकष्टी चतुर्थी 2023 डेट (Gajanan Sankashti Chaturthi 2023 Date)


सावन माह की गजानन संकष्टी 06 जुलाई 2023 को है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और गणेशजी शिव के पुत्र हैं. ऐसे में इस दिन व्रत-पूजा करने वालों को भगवान शंकर और गौरी पुत्र गणेश दोनों का आशीर्वाद मिलेगा.


गजानन संकष्टी चतुर्थी 2023 मुहूर्त (Gajanan Sankashti Chaturthi 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 जुलाई 2023 गुरुवार को सुबह 06 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन अगले दिन 07 जुलाई 2023 शुक्रवार को सुबह 03 बजकर 12 मिनट पर होगा.



  • गणेश जी पूजा (सुबह) - सुबह 10.41 - दोपहर 12.26

  • शाम को पूजा का समय - रात 07.23 - रात 08.29

  • चंद्रोदय समय - रात 10.12


गजानन संकष्टी 2023 पंचक (Gajanan Sankashti Chaturthi 2023 Panchak


गजानन संकष्टी चतुर्थी पर पंचक भी लग रहे हैं. पंचक की शुरुआत 06 जुलाई 2023 को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर होगी और इसका समापन 10 जुलाई 2023 को शाुहम 06 बजकर 59 मिनट पर होगा. शास्त्रों के अनुसार बुद्धि के दाता गणपति की पूजा में पंचक का महत्व नहीं होता. ऐसे में व्रती शुभ मुहू्त में उपासना कर सकते हैं.


गजानन संकष्टी चतुर्थी (Sawan Sankashti Chaturthi Significance)


गणेश पुराण के अनुसार सभी दुखों से मुक्ति पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत श्रेष्ठ माना गया है. कहते हैं जिस व्यक्ति पर विघ्नहर्ता की कृपा होती है उसके जीवन में आ रही हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस व्रत के प्रताप से सुख और सौभाग्‍य में वृद्धि होती है. गणपति आपके सभी कार्यों में आ रही विघ्‍न बाधाएं दूर करके उन्‍हें सफलतापूर्वक पूर्ण करवाते हैं.


Hariyali Amavasya 2023 Date: हरियाली अमावस्या कब ? जानें डेट, मुहूर्त और सावन अमावस्या का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.