Sawan Third Somvar: 1 अगस्त यानी आज सावन का तीसरा सोमवार है. आज के दिन एक बेहद खास संयोग बन रहा है. आज के दिन शिव और रवि योग के साथ विनायक चतुर्थी भी है. इस खास योग में विशेष पूजन विधि से महादेव को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. इस शुभ योग में भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. सावन का महीना भोलेनाथ को बेहद प्रिय है. मान्यता है कि सावन के सोमवार पर किया गया हर उपाय फल देत है. 


सावन के सोमवार का खास महत्व (Sawan Somvar Vrat Significance)


शिव भक्तों में सावन के सोमवार को लेकर विशेष उत्साह होता है. सावन के सोमवार का व्रत करने और पूजा-अर्चना करने से भोलेनाथ की कृपा मिलती है और जीवन से सारे दुख दूर होने लगते हैं. शिवपुराण के अनुसार सावन माह में ही भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हे पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था. इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करने से सभी मनोमनाएं पूरी होती हैं. सावन के सोमवार का व्रत रखने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं.


इस पूजन विधि से मिलेगी महादेव की कृपा (Sawan Somvar pujan vidhi)


आज के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान और ध्यान करना चाहिए. आज रवि योग का निर्माण हो रहा है इसलिए सूर्य देव को जल अवश्य अर्पित करें. स्वच्छ कपड़े पहनकर शिव मंदिर या फिर उनकी मूर्ति के आगे चावल और फूल लेकर हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद गंगाजल, गाय के कच्चे दूध या फिर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. चंदन, अक्षत, फूल, बेलपत्र, शमी के पत्ते, धतूरा, भांग भी भोलेनाथ को अर्पित करें. माता पार्वती पर फूल भी चढ़ाएं. घी का दीपक जलाने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें और मंत्रों का जाप करें. 


Sawan 2022: इस मंत्र में छिपा है भगवान शिव का आशीर्वाद, सावन सोमवार को जरूर करें जाप


बेहद अद्भुत है सावन के तीसरे सोमवार पर बना संयोग, कन्याओं को पूजा से मिलगा मनचाहा वर