Sawan 2020: 13 जुलाई को चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. चंद्रमा का रशि परिवर्तन सभी राशि के लिए शुभ है लेकिन इसका विशेष फल मेष राशि के जातकों को प्राप्त हो रहा है. क्योंकि चंद्रमा मेष राशि में आ रहे हैं.


पंचांग के अनुसार चंद्रमा प्रात: 11 बजकर 14 मिनट के बाद मीन राशि से निकलकर मेष राशि में आ जाएगें. इस दिन अभिजित मुहूर्त का आरंभ प्रात: 11 बजकर 59 मिनट से हो रहा है जो दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. अभिजित मुहूर्त में किए गए कार्यों का फल शुभ माना गया है. यानि मेष राशि वाले व्यक्ति यदि सावन के दूसरे सोमवार की पूजा अभिजित मुहूर्त में करते हैं उन्हें विशेष फल प्राप्त होगा.


चंद्रमा का स्वभाव
चंद्रमा भगवान शिव के मस्तक पर विराजते हैं. चंद्रमा संपूर्ण सृष्टि को शीतलता प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्रमा का संबंध मां से भी है. चंद्रमा जब किसी की जन्म कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं व्यक्ति को मान, सम्मान, धन और उमंग प्रदान करते हैं. चंद्रमा प्रधान व्यक्ति स्वभाव से चंचल होते हैं और एक काम को अधिक देर तक नहीं करते हैं.


सावन मास में शिव पूजा का महत्व
सावन मास भगवान शिव को समर्पित है. चातुर्मास में सृष्टि की बागड़ोर भगवान शिव के हाथों में आ जाती है. भगवान विष्णु इस समय पाताल लोक में विश्राम करते हैं. माना जाता है कि श्रावण मास यानि सावन में भगवान शिव पृथ्वी का भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद और शुभ फल प्रदान करते हैं.


मेष राशि में चंद्रमा का फल
पंचांग के अनुसार आज का दिन बेहद शुभ है. सावन के दूसरे सोमवार को चंद्रमा मेष राशि में आ रहे हैं. चंद्रमा मेष राशि वालों को शुभ फल प्रदान करेंगे. चंद्रमा मेष राशि में 15 जुलाई तक रहेंगे. इसके बाद चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेंगे. दो दिन के लिए चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे. चंद्रमा मेष राशि वालों के मान सम्मान में वृद्धि करेंगे. मानसिक तनाव को दूर करेंगे और धन के मामले में अच्छा फल प्रदान करेंगे.


उपाय
मेष राशि के जातक सुबह उठने के बाद माता और पिता का आर्शीवाद प्राप्त करें. इस दिन माता पिता की सेवा करने से कई प्रकार की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. भगवान शिव की पूजा करें और अभिषेक करें. बच्चों को प्रसन्न रखें. आज के दिन क्रोध, वाणी दोष और बुराई से बचना चाहिए. पूजा के बाद शिव आरती का पाठ करें.


Sawan 2020: 13 जुलाई को है सावन का दूसरा सोमवार, जानें शुभ मुहूर्त और शिव आरती