Sarva Pitru Amavasya 2025: सर्व पितृ अमावस्या 21 सितंबर 2025 को है. सर्वपितृ अमावस्या के दिन सभी पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनका श्राद्ध करना आप भूल गए हों या फिर जिनकी श्राद्ध की पुण्यतिथि याद नहीं हो. पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए दान सबसे अच्छा उपाय बताया गया है.

ऐसे में तर्पण के अलावा सर्व पितृ अमावस्या पर राशि अनुसार दान जरुर देना चाहिए, इससे पितर संतान वृद्धि, नौकरी में तरक्की, धन में बढ़ोत्तरी और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हैं.

सर्व पितृ अमावस्या पर राशि अनुसार दान

मेष राशि गेहूं, मूंगफली, शहद का दान.
वृषभ राशि धन, अन्न, मोती, दूध, दही, घी दान करें.
मिथुन राशि हरि सब्जियां, मूंग, हरे रंग के कपड़े दान करें.
कर्क राशि नमक, घी, शक्कर, दही, दूध, धोती, साड़ी का दान दें.
सिंह राशि गुड़, चना, शहद का दान देना चाहिए.
कन्या राशि घी से बनी मिठाई, फल दान करें.
तुला राशि चावल, मोरधन, नारियल का दान करें
वृश्चिक राशि तिल, गुड़, शहद, सेब दान करना चाहिए.
धनु राशि पीले रंग के फल, वस्त्र, केला आदि
मकर राशि काली उड़द, काले तिल, कंबल, जूते, चप्पल, चादर
कुंभ राशि धन, जूते-चप्पल, अन्न का दान करें, मछरदानी
मीन राशि केला, मिठाई, दाल, दान में देना चाहिए.

दान के नियम

  • दान करने के नियमों में निस्वार्थ भाव, योग्य व्यक्ति को दान देना, और अपने शुद्ध कमाई का उपयोग करना शामिल है
  • दान देते समय या लेते समय किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.
  • दान हमेशा जरूरतमंद और योग्य व्यक्ति को ही देना चाहिए.

दिवाली 2025 में कब है ? अभी से जान लें डेट, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.