Sakat Chauth 2026: पंचांग के अनुसार, हर साल माघ महीने (Magh Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ मनाया जाता है. इसे तिलकुटा चौथ, माघी चतुर्थी, हीसंकष्टी चतुर्थी या तिल चौथ आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस दिन माताएं संतान की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. हिंदू धर्म में इसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है, इसलिए इसे साल की सबसे बड़ी चौथ भी कहा जाता है.

Continues below advertisement

बता दें कि, इस वर्ष सकट चौथ का पावन व्रत आज मंगलवार 6 जनवरी 2026 को रखा गया है. चतुर्थी तिथि सुबह 08:01 से शुरू होगी और 7 जनवरी सुबह 06:52 तक रहेगी. आज व्रत रखकर माताएं शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ करेंगी और रात्रि में चांद निकलने के बाद चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद ही अपना व्रत खोलेंगी. इस प्रकार सकट चौथ का व्रत पूर्ण होगा.

सकट चौथ पर 46 मिनट भद्रा का साया (Sakat Chauth 2026 Bhadra Time)

Continues below advertisement

आज सकट चौथ पर कुछ समय के लिए भद्रा काल रहेगा. भद्रा काल को पूजा-पाठ या शुभ कामों के लिए उचित नहीं माना जाता है. इसलिए भद्रा काल में पूजा या संकल्प आदि से बचना चाहिए. पंचांग (6 January 2026 Panchang) के अनुसार आज सकट चौथ पर सुबह 07:15 से 08:01 तक लगभग 46 मिनट तक भद्रा काल रहेगा. हालांकि चतुर्थी तिथि शुरू होने से पहले भद्रा काल समाप्त हो जाएगा. लेकिन कई लोग सुबह के समय ही पूजा-पाठ करते हैं या फिर स्नानादि कर संकल्प लेते हैं. इन कार्यों को भद्रा काल में छोड़कर ही करें.

सकट चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth 2026 Puja Muhurat)

कोई भी पूजा-पाठ शुभ मुहूर्त में करने पर ही उसका फल प्राप्त होता है. सकट चौथ की पूजा भद्रा समाप्त होने के बाद सुबह के समय कर सकते हैं. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:06 से 12:48 के बीच भी पूजा कर सकते हैं. पूजा के लिए शाम 04:09 से 06:39 प्रदोष काल का समय भी शुभ रहेगा.

सकट चौथ पर रहेंगे शुभ योग (Sakat Chauth 2026 Shubh Yog)

आज सकट चौथ के दिन अमृत काल सुबह 10:46 से रात 12:17 बजे तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:15 से रात 12:17 बजे तक रहेगा. ये मुहूर्त भी पूजा-पाठ के लिए फलदायी माने जाते हैं.

सकट चौथ चांद निकलने का समय (Sakat Chauth Moonrise Time) 

सकट चौथ का व्रत चंद्र दर्शन और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा होता है. इसलिए आज सभी को चांद निकलने का इंतजार रहता है. बता दें कि आज रात 08:54 पर चंद्रमा उदित (Today Moonsrise Time) होगा. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.